टीएमसी और सपा में बन सकते हैं नए समीकरण, मिर्जापुर के साथ वाराणसी की दक्षिणी सीट पर सपा गठबंधन की निगाह

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) पश्चिम बंगाल में सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता व पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी पर सपा गठबंधन दांव आजमा सकता है। टीएमसी के सपा के समर्थन की घोषणा के बाद नए समीकरण बन सकते हैं। इसमें मिर्जापुर के साथ ही वाराणसी की दक्षिणी सीट पर सपा गठबंधन की निगाह है।

कारण, शहर दक्षिणी सीट पर मुस्लिम मतदाताओं के साथ ही बंगाली समाज के वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं। ऐसे में ललितेश के ब्राह्मण चेहरे के जरिए भाजपा को चुनौती देने की रणनीति बनाई जा रही है।

दरअसल, आठ फरवरी को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल रैली करेंगी। इसके बाद उनके वाराणसी में संयुक्त रैली की योजना है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो सपा गठबंधन भाजपा को वाराणसी में घेरने की योजना बना रहा है।

यही कारण है कि पूर्वांचल के सियासी केंद्र वाराणसी में संयुक्त रैली के जरिए पार्टी अपना माहौल बनाने की पूरी कोशिश करेगी। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री पं. कमला पति त्रिपाठी के प्रपौत्र व पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी को मैदान में उतारकर भाजपा के सामने चुनौती भी खड़ी करने की कोशिश करेगी।

उधर, पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है। उनका कहना है कि पार्टी नेतृत्व का हर निर्णय मुझे स्वीकार होगा। हमारी युवा पीढ़ी किसी लड़ाई में पीछे नहीं हटती।