कचहरी के तीन अधिवक्ताओं को हुआ कोरोना, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप

Health /Sanitation Meerut Zone UP

मेरठ।(www.arya-tv.com) लगातार पांव पसार रहा कोरोनावायरस अब शहर के लिए ज्‍यादा खतरनाक होता जा रहा है। कचहरी परिसर के तीन अधिवक्ताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।

सोमवार को सैनिटाइज कराने के बाद कचहरी को एक दिन के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। कचहरी बंद होने से मुकदमों की सुनवाई के लिए आए वादकारी भी बैरंग लौट गए। उधर, जब कचहरी के गेट बंद मिले तो अधिवक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की।

गेट बंद होने पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को रोकने की कोशिश की, जिससे उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। साथ ही जबरन जाने पर धक्का-मुक्की भी हुई। इसके चलते गेट पर भारी भीड़ लग गई।

कचहरी के तीन अधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सूचना से कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया। शनिवार व रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को कचहरी खुलने थी, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण सोमवार को सुबह नगर निगम की टीम ने पूरे कचहरी परिसर को सैनिटाइज किया। इसके साथ ही जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कचहरी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए।

कचहरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने व कचहरी बंद होने के कारण दूरदराज से आए वादकारी भी बैरंग लौट गए। अब उनके मुकदमों की सुनवाई अगली तिथियों में होगी। जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने जारी अपने आदेश में कहा है कि 17 अगस्त को जमानत प्रार्थना पत्र पर होने वाली सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी। जबकि दीवानी व फौजदारी वादों की सुनवाई आगामी 31 अगस्त को होगी।

मेरठ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर सोमवार को एल्डर कमेटी ने आम सभा बुलाई थी, जिसमें मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर विचार मंथन किया जाना था। हालांकि आमसभा बुलाने को लेकर एल्डर कमेटी व मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में खींचतान भी थी।

एल्डर कमेटी ने जहां आम सभा बुलाने का एलान किया था। वहीं, मेरठ बार एसोसिएशन ने आम सभा होने की बात से साफ इनकार किया था। अब कचहरी बंद होने से आम सभा भी नहीं हो पाएगी। अब आमसभा कब होगी इसका निर्णय शाम को होगा।