माफिया अतीक अहमद की 13 अचल संपत्तियों को किया जाएगा कुर्क

Prayagraj Zone UP

प्रयागराज।(www.arya-tv.com) अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद व माफिया सरगना अतीक अहमद की 13 और अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। प्रयागराज और कौशांबी जिले में अवैध कमाई से बनाई गई इन संपत्ति को चिह्नित कर जब्त करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।

पुलिस उसके गुर्गों के मकान और जमीन का भी ब्योरा जुटा रही है।पुलिस ने अब तक अतीक के ऐसे 20 मकान व भूखंड की पहचान की है। इसमें सात मकानों को कुर्क किए जाने के संबंध में आदेश हो चुका है, इस पर 28 अगस्त तक अमल करना है।

अधिकारियों का दावा है कि पूर्व सांसद ने अपराध के जरिए कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित रहीमाबाद में जमीन ली है। प्रयागराज के धूमनगंज, सैदाबाद, कटका, सिठौली हंडिया और झूंसी इलाके में भूखंड व प्लाट हैं।

कुछ जगह खेत थे, जिस पर प्‍लाटिंग की तैयारी की गई थी। राजस्व कर्मियों की टीम इसकी पैमाइश भी कर चुकी है।छानबीन के दौरान यह भी पता चला है कि अतीक के गैंग (आइएस 227) से जुड़े सदस्यों के पास अकूत संपत्ति है।

सभी ने पूर्व सांसद की मदद से शानदार मकान बनवाए और करोड़ों रुपये कीमती जमीन खरीदी। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि अतीक की कई संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।

सात मकानों को कुर्क करने का आदेश हो चुका है, जिसके लिए तैयारी की जा रही है।लाइसेंस निरस्त होने के बाद पुलिस ने अतीक की दोनाली बंदूक की भी तलाश शुरू कर दी है। पूर्व सांसद ने वर्ष 1986 में धूमनगंज के पते पर दोनाली बंदूक का लाइसेंस लिया था।

इससे पहले अतीक की रायफल व पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया गया था और उसे जमा न करने पर मुकदमा लिखा गया। खुल्दाबाद पुलिस ने दोनों असलहों को बरामदगी की थी। इसी दौरान दोनाली बंदूक के बारे में पता चला था।