मठ की जमीन पर कब्जा करने की दी धमकी! : बक्शी का तालाब लखनऊ का मामला

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। बख्शी का तालाब, आश्रम की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करने को लेकर मठाधीश परेशान हैं । वह आश्रम की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए कोर्ट कचहरी और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं । बख्शी का तालाब क्षेत्र के अल्दमपुर गांव में स्थित उदासीन बाबा फतेहचंद जी महाराज ध्यान केंद्र एवं योग धाम का मामला है । इस ध्यान केंद्र एवं योग धाम की सैकड़ों एकड़ जमीन क्षेत्र में फैलीं हुईं है । बुधवार को भूमाफिया ने मठ की जमीन पर कब्जा करने की धमकी मठाधीश को दी थी । मठाधीश धर्मेंद्र दास ने जानकारी में बताया कि बख्शी का तालाब क्षेत्र के अल्दमपुर गांव में उदासीन बाबा फतेहचंद जी महाराज ध्यान केंद्र एवं योग धाम की स्थापना लगभग सन् 1630 में हुई थी । इस ध्यान केंद्र एवं योग धाम की क्षेत्र में लगभग ग्यारह सौ एकड़ जमीन है ।

इस संबंध में मठाधीश धर्मेंद्र दास ने जानकारी में बताया कि अल्दमपुर गांव में स्थित भूमि गाटा सं 259, 333, 406 ग विराजमान ठाकुर जी महाराज की भूमि है । उक्त भूमि का बैनामा भू माफिया भरत सिंह ने तथा कथित बाबा भरत दास उर्फ राम नेवाज सिंह निवासी फतेहपुर जनपद का, से सन् 2006 में बैनामा करवाया था । जबकि उक्त भूमि पर दिसंबर 2005 से स्टे था । मठाधीश महंत धर्मेंद्र दास ने बताया कि उक्त तथाकथित बाबा के ऊपर 62 मुकदमे दर्ज है और जिला कारागार में निरुद्ध है । उक्त भूमि पर भरत सिंह कब्जा करने को लेकर मठ के मठाधीश को धमकियां देता रहता है । मठाधीश के अनुसार भू माफिया गाजीपुर जिला निवासी भारत सिंह मठ की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है । मठाधीश धर्मेंद्र दास ने जानकारी में बताया कि उक्त गाटा संख्या से संबंधित वाद न्यायालय में विचाराधीन हैं । बाबा धर्मेंद्र दास का कहना है कि भरत सिंह फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन हथियाने की जुगत में है । लेकिन उत्तर प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कि स्वयं मठाधीश हैं । विश्वास है कि आश्रम की जमीन पर भूमाफिया कब्जा नहीं कर पाएंगे और इन भू माफियाओं पर कठोर कार्रवाई भी होगी ।