काशी के अस्सी घाट पर हजारों महिलाओं ने गुनगुनाया रामचरितमानस का छंद

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी के अस्सी घाट पर नवसंवत्सर समिति द्वारा ‘हिंदू नववर्ष’ के भव्य स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पीले परिधान में महिलाओं ने तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस के बालकांड के छंद जय जय सुरनायक जन सुखदायक प्रनतपाल भवंता का सामूहिक पाठ किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पाणिनि विद्यालय की बालिकाओं द्वारा मंगलवाचन एवं सभी संस्थाओं के संस्था प्रमुख द्वारा नव कलश पर दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। सभी महिलाओं ने मिलकर सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु की आराधना की।

आयोजिका भारती मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य है कि देश का बच्चा बच्चा हिंदी नव वर्ष को जाने और इसे उतने ही उत्साह से मनाए। वाराणसी के अस्सी घाट पर हजारों की संख्या में विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी ने रामचरितमानस के छंद को गुनगुनाया।

मातृशक्ति द्वारा दो संकल्प लिए गए। पहला संकल्प इस नववर्ष को वृद्ध से वृहत्तर रूप में मनाने एवं जन जन तक पहुंचाने का और दूसरा जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं संचयन के कार्यक्रम का। कार्यक्रम में 50 से अधिक स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित लगभग दो हजार मातृशक्ति की सहभागिता थी।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत समिति की सुनीति शुक्ला एवं धन्यवाद डॉ शारदा सिंह ने दिया। भाजपा नेत्री मीना चौबे, माधुरी, नीतू, आरती, सीमा, प्रतिमा, उर्मिला, शीला, माया, अंजलि अरोड़ा, नीतू, सुजाता, वाणी भारद्वाज, उमा शर्मा, ममता तिवारी, प्रतिमा सिंह, नीलम गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, प्रीति बजरिया, उषा जगन्नाथ, मंजुला त्रिपाठी और पूनम सिंह आदि मौजूद रहीं।