गुड्‌डू मुस्लिम की दुकान भी गिराएगा PDA:प्रयागराज में दुकान पर भी ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी शूटर बमबाज, गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ प्राधिकरण घर के बाद अब दुकान को लेकर भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

गुड्डू मुस्लिम के बेटे आबिद की चकिया चौराहे पर मटन और चिकन की दुकान है। इस दुकान पर PDA की ओर से कारण बताओ नोटिस चस्पा कर दिया गया है। PDA के जोनल अधिकारी अजय कुमार के मुताबिक 260 वर्ग फीट में बगैर अनुमति व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। निर्माण के लिए भी कोई अनुमति नहीं ली गई है। नोटिस में 25 मार्च को 11बजे तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण में हाजिर होकर अवैध निर्माण को लेकर जवाब देना है। संतोषजनक जवाब न देने पर अनधिकृत निर्माण को पीडीए ने गिरा देने की चेतावनी दी है।

उमेश पाल शूटटआउट के बाद से फरार हैं बाप-बेटे

उमेश पाल शूटआउट के बाद से ही बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार है। घटना के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम के बेटे मोहम्मद आबिद भी फरार है और दुकान भी बंद है। PDA ने अब इस दुकान को भी ध्वस्त करने का निर्णय लिया है।

एक दिन पहले घर पर PDA ने चस्पा किया था नोटिस

शूटर गुड्डू मुस्लिम के घर ध्वस्तीकरण का नोटिस एक दिन पहले ही PDA ने नोटिस चस्पा कर दिया था। PDA ने चांदबीबी/गुड्डू मुस्लिम के नाम नोटिस जारी कर पूछा है कि चकनिरातुल बेहनाना टोला चकिया में बने तीन मंजिला भवन को क्यों ना गिरा दिया जाए।

इस भवन को बिना नक्शा पास कराए मानकों के विपरीत अवैध तरीके से बनाया गया है। विकास प्राधिकरण के जोन दो के अधिकारी ने नोटिस में कहा गया है कि धारा 27(1) के तहत आपसे अपेक्षा की जाती है कि 25 मार्च को दोपहर 11 बजे कारण बताएं कि इस अवैध और अनधिकृत मकान को क्यों न ध्वस्त कर दिया जाए।