IPL के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, एक समय पर भिड़ेंगी चार टीमें

# ## Game

(www.arya-tv.com) इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल में हम सुनते आए हैं कि आज सुपर संडे या फिर सुपर सैटरडे। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि एक ही दिन में दो मैच खेले जाते हैं, लेकिन आज 8 अक्टूबर को शुक्रवार है और आज सुपर फ्राइडे होगा, क्योंकि आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। हैरान करने वाली बात ये है कि आइपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब दो मुकाबले एक ही समय पर शुरू होंगे। इस तरह चार टीमें एक ही समय पर खेलने उतरेंगी।

दरअसल, शुक्रवार 8 अक्टूबर को आइपीएल 2021 के 55वां लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस होगी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का सामना रायल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। ये दोनों मैच शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे। मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच दिल्ली और बैंगलोर की टीम के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।

आइपीएल के 14वें सीजन के प्लेआफ के मद्देनजर ये मुकाबला काफी खास है। आधिकारिक रूप से मुंबई इंडियंस के पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो इन मैदानों पर इतनी विशाल जीत की संभावना नहीं है कि मुंबई की टीम प्लेआफ के लिए क्वलीफाइ कर जाए। वहीं, दिल्ली और हैदराबाद के बीच आइपीएल 2021 की अंकतालिका में खुद का सफर टाप 2 में खत्म करने की चुनौती होगी।

दिल्ली की टीम अंकतालिका में अभी शीर्ष पर है और टीम शीर्ष दो में बनी रहेगी, लेकिन रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास टाप 2 में आने का मौका है, जहां फाइनल में पहुंचने के दो मौके टीमों को मिलते हैं। बैंगलोर के खाते में इस समय 16 अंक हैं, जबकि 18 अंकों के साथ चेन्नई की टीम दूसरे स्थान पर है। अगर बैंगलोर की टीम मामूली अंतर से जीतती है तो फिर नेट रन रेट के कारण टीम को तीसरे स्थान पर ही रहना होगा, क्योंकि सीएसके का नेट रन रेट इस समय प्लस में है।