आगरा जिले में इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतर पाएंगे 550 ग्राम प्रधान, जानें क्या है पूरा मामला

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा जिले की 690 ग्राम पंचायतों में से 550 के प्रधान इस बार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। प्रशासन ने पंचायत चुनाव के लिए सभी पदों के आरक्षण की जो अनंतिम सूची जारी की है, उससे इनके अरमानों पर पानी फिरा है। इनके गांवों के आरक्षण की स्थिति बदल गई है।

इनके अतिरिक्त 140 प्रधान अगर इस बार मैदान में उतरते हैं तो मुकाबला और कड़ा होगा। ये एससी और ओबीसी वर्ग के हैं, इनकी सीट अनारक्षित हो गई है। 235 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। प्रधानी के दावेदारों की नजर अब अंतिम सूची पर है।

जिला निर्वाचन कार्यालय ने मंगलवार को प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की आरक्षण सूची जारी कर दी। मंगलवार को विकास भवन से लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत व ब्लॉक कार्यालय पर चस्पा किया। 2011 जनगणना के आधार पर हुए इस बार आरक्षण में 85 फीसदी पद बदल गए हैं। 690 पंचायतों में 354 प्रधान पद अनारक्षित हैं। 154 अनुसूचित जाति और 182 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे रीभा ने बताया कि प्रधानों के आरक्षण को इस बार आबादी के अनुपात में सख्ती से लागू किया है। जिन ग्राम पंचायतों में पिछड़े व एससी वर्ग की आबादी है वहां सीटें बदल गई हैं।