(www.arya-tv.com) नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया राज्यवार शुरू हो रही है। वहीं, नेशनल लेवल पर यह 14 अगस्त को शुरू होगी। ऐसे में अगर आप एमबीबीएस में एडमिशन लेने जा रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है। एमबीबीएस करने जा रहे छात्रों अगर आप पंजाब के किसी मेडिकल कॉलेज से यह कोर्स करने जा रहे हैं तो आप जान की आपकी या आपके पैरेट्स की जेब पर बोझ बढ़ गया है। पंजाब के मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट ने नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए एमबीबीएस फीस की बढ़ोतरी की गई है।
इतने फीसदी हुई बढ़ोतरी
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया कि पंजाब में सभी सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस एडमिशन रेगुलेट करने के लिए मेडिकल फीस में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में 1550 सीटों पर एडमिशन होंगे, इन सीटों में 750 सीटें राज्य के 4 मेडिकल कॉलेज और 800 सीटें 4 प्राइवेट एवं 2 माइनॉरिटी स्टेट्स के मेडिकल इस्टीट्यूट की हैं। बता दें कि राज्य में नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है।
किन-किन मेडिकल कॉलेजों की अब कितनी फीस?
नोटिफिकेशन के मुताबिक, अमृतसर, फरीदकोट, पटियाला और मोहाली के 4 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ाकर 9.50 लाख रुपये कर दिया गया है। पहले यहां 9.05 लाख रुपये फीस थी। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा की सभी सीटों की एमबीबीएस रकोर्स की पूरी फीस 58.02 लाख रुपये कर दी गई है, जो पहले 55.28 लाख रुपये थी। वहीं, राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सरकारी कोटा की सभी एमबीबीएस सीटों की फीस 22.54 लाख रुपये कर दी गई है, जोकि पहले 21.48 लाख रुपये थी।