इस सावन सोमवार का व्रत बेहद हैं खास, भक्तों को 8 सोमवार व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त होगा

National

(www.arya-tv.com) श्रावण मास में भगवान शिव की साधना का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है। मान्यता है कि यदि कोई शिव भक्त सावन के महीने में विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा करता है तो औघड़दानी शिव की उस पर पूरी कृपा बरसती है। सावन में शिव पूजा का महत्व तब और बढ़ जाता है जब इसमें सोमवार पड़ता है।

इस साल अधिक मास के चलते शिव भक्तों को 8 सोमवार व्रत रखने का सौभाग्य प्राप्त होगा, लेकिन इन सभी में एक सोमवार का अमावस्या तिथि के साथ संयोग होने के कारण यह व्रत बेहद खास हो गया है। आइए जानते हैं कि कब पड़ेगा यहसावन सोमवार का शुभ मुहूर्तपंचांग के अनुसार इस साल श्रावण मास का दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023 को पड़ने जा रहा है और इसी दिन श्रावण मास की अमावस्या तिथि भी रहेगी. पंचांग के अनुसार श्रावण मास की अमावस्या 16 जुलाई 2023 की रात 10:08 बजे से प्रारंभ होकर 18 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 12:01 बजे तक रहेगा।

पंचांग के अनुसार एक दिन में तीन बड़े महापर्व यानि सावन सोमवार व्रत, सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या की त्रिवेणी बनने के कारण इस दिन शिव की पूजा और उनके व्रत आदि करने का बहुत ज्यादा महत्व बढ़ गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस पावन तिथि पर स्नान-दान करने पर व्यक्ति को अक्षय पुण्य प्राप्त होता है।

सावन के दूसरे सोमवार पर करें ये महाउपाय
हरियाली अमावस्या के दिन पीपल की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार यदि अमावस्या तिथि को पीपल की जड़ में जल डालकर उसकी पूजा और परिक्रमा की जाए तो त्रिदेव संगपितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यदि संभव हो तो सावन के सोमवार के दिन किसी पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग की विशेष रूप से पूजा करें। ऐसा करने पर आपको सावन के सोमवार की पूजा और सोमवती अमावस्या दोनों का ही शुभ फल प्राप्त होगा।

सावन का सोमवार और क्या है इसका धार्मिक महत्व?कब-कब पड़ेगा सावन का सोमवार व्रतसावन का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई 2023 को पड़ेगा। सावन का दूसरा सोमवार सोमवार व्रत 17 जुलाई 2023 को पड़ेगा। इसी दिन श्रावण मास की अमावस्या भी रहेगी जो कि सोमवार के दिन पड़ने के कारण सोमवती अमावस्या कहलाएगी। सावन का तीसरा सोमवार 21 अगस्त 2023 को पड़ेगा। सावन का चौथा सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ेगा।

अधिकमास में कब-कब पड़ेगा सावन सोमवार व्रत
इस साल अधिक मास में पहला सावन का व्रत 24 जुलाई 2023 को पड़ेगा। सावन अधिकमास का दूसरा सोमवार व्रत 31 जुलाई 2023 को पड़ेगा। सावन अधिकमास का तीसरा सोमवार व्रत 7 अगस्त 2023 को रहेगा।अधिकमास का आखिरी सोमवार व्रत 14 अगस्त 2023 को पड़ेगा