डेढ़ साल की बच्ची को हुई ये ​बीमारी, बच्ची को बचाने के लिए चाहिए 22 करोड़ का इंजेक्शन

Meerut Zone UP

 मेरठ (www.arya-tv.com) मुंबई की तीरा की तरह ही उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में ब्रह्मपुरी की डेढ़ साल की ईशानी भी दुर्लभ बीमारी एसएमए टाइप टू (स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी) से जूझ रही है। इस मासूम बच्ची का इलाज 22 करोड़ रुपये के जोल्जेंसमा इंजेक्शन से ही मुमकिन है, लेकिन इतनी बड़ी धनराशि जुटा पाना निम्न मध्यवर्गीय परिवार के लिए संभव नहीं है।

इसके लिए परिवार ने डोनेशन के लिए इंटरनेट पर लिंक भी जारी किया है। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर ईशानी को बचाने के लिए पोस्ट साझा किए हैं। हालांकि अभी तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है।मेरठ शहर के ब्रह्मपुरी में मास्टर कालोनी गली नंबर तीन निवासी अभिषेक वर्मा दिल्ली के द्वारका स्थित एसएसजी लाजिस्टिक कंपनी में साफ्टवेयर टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत हैं।

मां नीलम गृहणी हैं। काम के सिलसिले में अभिषेक द्वारका में ही विजय एन्क्लेव में रहते हैं। अभिषेक ने बताया कि ईशानी का जन्म 27 अगस्त, 2019 को हुआ था। जन्म के समय वह सामान्य बच्चे की तरह थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बीता उसकी परेशानी उभरने लगी। जब वह आठ-नौ माह की थी, तब उसे वाकर के सहारे स्वजन चलाने का प्रयास करते तो वह आगे नहीं बढ़ती। सहारे से बैठाने पर उसका सिर नीचे हो जाने पर वह स्वत: दोबारा सिर ऊपर नहीं कर पाती।