केवल छह दिन में ही 130 अरब डॉलर कमा चुकी है यह कंपनी, जानिए क्या है इसका बिजनस

# ## Business

(www.arya-tv.com) एआई चिप (AI Chip) बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Nvidia Corp फिर सुर्खियों में है। पिछले साल इस कंपनी के शेयरों में काफी उछाल आई थी और नए साल पर भी यह सिलसिला जारी है। साल के पहले छह दिनों में ही इसके मार्केट कैप में 130 अरब डॉलर की उछाल आई है।

अक्टूबर 2022 के न्यूनतम स्तर के बाद इसमें 400 परसेंट उछाल आई है और इस दौरान इसका मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर बढ़ चुका है। पिछले साल अगस्त में इसका मार्केट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर पहुंचा था।

आज यह 1.312 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की छठी सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप मार्क जकरबर्ग की मेटा प्लेटफॉर्म्स, एलन मस्क की टेस्ला और वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे से ज्यादा है।

इसकी स्थापना ताइवान में पैदा हुए जेनसन हुआंग ने 1993 में की थी। एनवीडिया में उनकी 3.5 परसेंट हिस्सेदारी है। हुआंग का जन्म 1963 में ताइवान में हुआ था। उनका बचपन ताइवान और थाईलैंड में गुजरा।

1973 में उनके माता-पिता ने उन्हें अमेरिका में अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया। कुछ दिन बाद वे भी अमेरिका चले गए। Nvidia की स्थापना अप्रैल 1993 में हुई थी। शुरू में यह कंपनी वीडियो-गेम ग्राफिक्स चिप्स बनाती थी।

जब कंपनी का शेयर 100 डॉलर पर पहुंचा तो हुआंग ने अपने बाजू पर कंपनी के लोगो का टैटू बनवाया था। हुआंग 47.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 26वें नंबर पर हैं।

क्यों आ रही शेयरों में तेजी

कोरोना काल में कंपनी के शेयरों में भारी तेजी आई। क्रिप्टो बूम के कारण इसके माइनिंग में चिप के इस्तेमाल में तेजी आई थी। लेकिन उसके बाद कंपनी के शेयरों की कीमत दो-तिहाई गिर गई थी।

अब एआई का चलन बढ़ने से फिर कंपनी के शेयरों में तेजी आ रही है। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों में एनवीडिया से ज्यादा से ज्यादा चिप लेने की होड़ मची है।

साथ ही सऊदी अरब और यूएई भी कंपनी से हजारों चिप खरीद रहे हैं। इतना ही नहीं चीन की कंपनियां टेंसेट और अलीबाबा भी एनवीडिया के दरवाजे पर खड़ी हैं। चैटबॉट और दूसरे टूल्स के बढ़ते चलन के कारण आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और तेजी आने की उम्मीद है।