लॉकडाउन में बाहर निकले से बाज नहीं आ रहे ये लोग, सबक सिखाने का अनोखा तरीका

Kanpur Zone UP

कानपुर।(www.arya-tv.com) शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने के कारण पुलिस लॉकाडाउन का सख्ती से पालन करा रही है। इसके बावजूद सड़क पर बेवजह घूमने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ऐसे लोगों को समझाकर, मुर्गा बनाकर और पंफलेट के साथ फोटो खीचकर सड़क पर न निकलने की ताकीद कर रही है।

इन सबके बीच बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निपट रही पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ, जो कुछ ही देर में खासा चर्चा में आ गया है। यह वीडियो जूही गौशाला के पास का है, जिसमें लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस अनोखे ढंग से सबक सिखा रही है।

कानपुर नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 79 तक पहुंच गई है, वहीं शहर में बेगमपुरवा को 19वां हाॅटस्पॉट घोषित करके इलाका सील कर दिया गया है। कई क्षेत्र अभी खतरे की जद में आ गए हैं और कई जगह बफर जोन भी बना दिया गया है। शासन से लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए पुलिस आदेश है।

इसके चलते पुलिस सड़क पर बेवजह घूमने वालों को पकड़कर मुकदमे भी दर्ज कर रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने उठक बैठक कराई तो कहीं मुर्गा भी बनाया। वहीं किदवई नगर पुलिस ने अलग ही तरह से लोगों को सबक सिखाया।

लॉकडाउन के दौरान बुधवार को नौबस्ता चौराहा, बर्रा बाई पास, शास्त्री चौक समेत अन्य चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग लगाई। इस दौरान पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की। साकेत नगर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जूही गौशाला के पास सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को रोक लिया।

सभी को एक लाइन में खड़ा करके मंत्र पढ़ते हुए उनकी आरती उतारकर समझाने का प्रयास किया। उन्हें प्रसाद देकर खुद की जिंदगी की रक्षा के लिए घर से बाहर न निकलने की ताकीद की और शपथ दिलाई की अब बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलेंगे। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आरती उतारने वाला ये वीडियो वायरल होते ही चर्चा में आ गया और खूब देखा जाने लगा। जब इस बारे में चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया। साथ ही उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर उसका महत्व भी समझाया है।