भारत-ऑस्ट्रेलिया की मीटिंग में दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच होगी बैठक

International

(www.arya-tv.com) भारत और ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच 10 और 11 सितंबर को 2+2 बैठक होने जा रही है। इसके लिए दोनों ऑस्ट्रेलियाई मंत्री भारत पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरीसे पेन और रक्षा मंत्री पीटर डटन भारत में अपने समकक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। दोनों देशों के दो-दो मंत्रियों की मुलाकात के इस कॉन्सेप्ट को 2+2 बैठक कहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस तरह की यह पहली बैठक है।

ऑस्ट्रेलिया अपने क्षेत्रीय साझेदारों से मुलाकात करने जा रहा है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई मंत्री इंडोनेशिया, भारत, दक्षिण कोरिया और अमेरिका का दौरा करेंगे। इस दौरे में इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत की जाएगी।

इंडो-पैसेफिक क्षेत्र की सुरक्षा, स्थिरता और संपन्नता को लेकर चर्चा
चार देशों के इस टूर पर निकलने से पहले ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मरिसे पेन ने कहा कि इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को सुरक्षित, स्थिर और संपन्न बनाए रखने की ऑस्ट्रेलिया और भारत की साझी प्रतिबद्धता के आधार पर बनाई गई दोनों देशों की सामरिक रणनीति में 2+2 बैठकों की शुरुआत होना बड़ा कदम है।

दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मौजूदा समय में सबसे बेहतर स्थिति में हैं। पेन और जयशंकर के बीच होने वाली मुलाकात में आर्थिक मुद्दों, सायबर सिक्योरिटी, जलवायु परिवर्तन, जरूरी तकनीक और सप्लाई चेन के बारे में चर्चा होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री डटन राजनाथ सिंह से रक्षा क्षेत्र में साझेदारी को लेकर बात करेंगे।