शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन मचा कोहराम, सेंसेक्स 1545 और निफ्टी 468 अंक गिरकर हुआ बंद

Business

(www.arya-tv.com) सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए ब्लैकमंडे साबित हुआ है। BSE के 30 कंपनियों वाले इंडेक्स सेंसेक्स और NSE के इंडेक्स निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। सोमवार को सेंसेक्स 59,023.97 अंक पर खुला था जबकि आखिरी कारोबारी दिन यह 59,037.18 अंक पर बंद हुआ था। इसके बाद सोमवार को बाजार खुलने के साथ से ही सेंसेक्स में भारी गिरावट देखी गई, जो दिन बढ़ने के साथ ही और ज्यादा बढ़ती गई। हालांकि, बंद होने के समय तक गिरावट अपने आज से उच्च स्कोर को छूकर नीचे आई।

BSE सेंसेक्स 1545.67 अंक (2.62%) टूटकर 57,491.51 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1900 अंक से भी ज्यादा तक की गिरावट देखी गई थी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स की सभी कंपनियां लाल निशान पर कारोबार करती दिखीं। दिन में BSE का उच्च स्तर सिर्फ वही रहा, जितने पर यह खुला (59,023.97 अंक) था। इसके अलावा यह 56,984.01 के सबसे निचले स्तर तक गया था। वहीं, दूसरी ओर NSE के इंडेक्स निफ्टी का हाल भी ऐसा ही है।

सोमवार को निफ्टी 17,575.15 अंक पर खुला था, जो 468.05 अंक (2.66%) टूटकर 17,149.10 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान बाजार खुलने के बाद यह सबसे ऊपर सिर्फ 17,599.40 अंक तक गया था जबकि यह 16,997.85 अंक के निचले स्तर तक भी पहुंच गया था। लेकिन, बाजार बंद होने तक इसने थोड़ी रिकवरी की लेकिन बावजूद इसके यह घाटे में ही रहा। इसमें CIPLA और ONGC, सिर्फ दो टॉप गेनर रहे हैं जबकि JSWSTEEL, BAJFINANCE, TATASTEEL, GRASIM और HINDALCO टॉप लूजर रहे।