विश्व कप में निराशा के बाद श्रीलंका क्रिकेट में मचा बवाल, कोच ने झाड़ा अपना पल्ला

Game

(www.arya-tv.com) श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने न्यूजीलैंड से मिली पांच विकेट हार के बाद विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजी में अनिरंतरता को जिम्मेदार ठहराया। श्रीलंका की नौ लीग चरण मैच में यह सातवीं हार थी जिससे वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गयी। शीर्ष आठ टीम 2025 में चैम्पिंयस ट्रॉफी के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।

सिल्वरवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के लिए अनिरंतर बल्लेबाजी ही कारण है। यह कहना उचित होगा। हम पिछले कुछ मैच देखेंगे कि हम मौके चूक गये। ऐसे भी मैच रहे जिसमें अगर हमें मौके मिले होते तो यह काफी अलग दिख सकता था।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन तथ्य यही है कि हम अनिरंतर रहे और हम लंबे समय से इसी में सुधार पर काम रहे थे और हमें इसी पर काम जारी रखने की जरूरत है।’ सिल्वरवुड ने कहा कि बल्लेबाजों को और निरंतर होने की जरूरत थी।

उन्होंने कहा, ‘जब हम वापस जायेंगे और देखेंगे कि इस टूर्नामेंट में क्या हुआ तो यह बल्लेबाजी ही होगी जिस पर हमें ध्यान देना होगा।’ सिल्वरवुड ने कहा, ‘हमें अच्छे विकेट पर बोर्ड पर रन जुटाना शुरू करने की जरूरत है ताकि अन्य टीमों पर दबाव बना सकें।’

इंग्लैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि खराब क्षेत्ररक्षण ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट में निराश किया। उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है क्योंकि मेरा मतलब है कि हमने टूर्नामेंट के दौरान कुछ ऐसे कैच छोड़े जिनका हमें काफी नुकसान हुआ। हम इस पर भी लगातार काम कर रहे हैं।’