जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर टीटीई व सिपाही के बीच हुई मारपीट, बयान किए गए दर्ज

# ## Kanpur Zone

बरेली (www.arya-tv.com) जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर टीटीई व सिपाही के बीच हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद किसी ने इसे ट्वीट भी किया। जिस पर मुरादाबाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर मामले में एनसीआर दर्ज कराई गई है। जीआरपी पीटे गए सिपाही की जानकारी करने के साथ ही उसकी वर्दी फाड़ने व मारपीट करने वाले सीआइटी, टीटीई के भी बयान दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

बता दें कि मंगलवार की सुबह 10 बजे प्लेटफार्म पर एक सिपाही और टिकट चेकिंग टीम के बीच हाथापाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। रेल कर्मचारियों ने बताया कि सिपाही के पास मुरादाबाद जाने के लिए टिकट नहीं था। मना करने पर वह जबरदस्ती गरीबरथ स्पेशल में मुरादाबाद जाने को ट्रेन में चढ़ने लगा। जिसको लेकर टीटीई व सिपाही के बीच कहासुनी हो गई। वायरल वीडियो में सिपाही को तीन टीटीई व एक सीआइटी द्वारा सिपाही को पीटते दिखाया गया। जबकि सीआइटी ने बताया कि सिपाही मोबाइल छीन रहा था।

जिसको लेकर धक्का-मुक्की हुई। मामले में सिपाही की वर्दी भी फटी दिखाई गई। लेकिन सिपाही की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई। बताया गया कि सिपाही मुरादाबाद में तैनात है। जो रोजाना बरेली जंक्शन से अप-डाउन करता है। थाना प्रभारी निरीक्षक जीआरपी अमीराम सिंह ने बताया कि मामले में ड्यूटी पर तैनात जीआरपी सिपाही की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीटे गए सिपाही से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। जांच में जिसकी भी गलती होगी कार्रवाई की जाएगी।