स्वामी प्रसाद मौर्य के सदर सीट से उम्मीदवारी को लेकर लगा विराम, फाजिलनगर से लड़ेंगे चुनाव

Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य की राजनीतिक चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। ऐसा कहा ​जा रहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी विधायक सीट से ही यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अब सारी बातों पर विराम चिह्न लग गया है।

समाजवादी पार्टी ने सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य को फाजिलनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने को ऐलान कर दिला है। बुधवार को सपा ने प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन पल्लवी पटेल के नाम का ऐलान किया।

सपा ने लखनऊ की विधानसभा सीट सरोजनी नगर से ​अभिषेक मिश्रा, कौशाम्बी जिला की विधानसभा सीट सिराथू से पल्लवी पटेल और जनपद कुशीनगर की विधानसभा सीट फाजिलनगर से  स्वामी प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है।

बसपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले स्वामी प्रसाद को 2009 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2012 में बसपा प्रत्याशी और 2017 में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में स्वामी प्रसाद मौर्य ने पडरौना से जीत हासिल की थी।