कानपुर में AB- और O- ब्लड की भारी कमी:शहर में 10 से अधिक हैं ब्लड बैंक

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  कानपुर शहर में 10 से ज्यादा ब्लड बैंक हैं, लेकिन इन दिनों ब्लड बैंक में कुछ ब्लड ग्रुप ऐसे हैं, जिनकी बहुत कमी है। शहर के ब्लड बैंकों में AB- और O- ब्लड की बड़ी संख्या में कमी है। कई ब्लड बैंकों में इसकी संख्या जीरो है तो कहीं पर दो या तीन यूनिट ही है।

पूरे शहर में केवल सात यूनिट है AB- ब्लड
पूरे शहर में AB- ब्लड की बात करें तो मात्र सात यूनिट ही ब्लड बैंक में उपलब्ध हो पाएगा। रीजेंसी हॉस्पिटल में मात्र 1 यूनिट मिलेगा। वहीं, उर्सला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में दो यूनिट है। कानपुर मेडिकल कॉलेज में 4 यूनिट है। इसके अलावा शायद ही किसी प्राइवेट हॉस्पिटल के पास एबी नेगेटिव हो।

O- ब्लड ग्रुप की बात करें तो 20 से 25 यूनिट के अंदर तक ही सीमित है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के ब्लड बैंक में 2 यूनिट, मधुलोक में 4 यूनिट, रामादेवी मेडिकल सेंटर में 1 यूनिट, रामा मेडिकल कॉलेज में 4 यूनिट, रीजेंसी हॉस्पिटल में 2 यूनिट, उर्सला हॉस्पिटल में 11 यूनिट और कानपुर मेडिकल कॉलेज में 6 यूनिट ब्लड उपलब्ध है। मतलब रोजानी शहर में लगभग 100 यूनिट के आसपास ब्लड की मांग रहती है।

बिना डोनेट करे नहीं उपलब्ध होते AB- और O- ब्लड
यदि आप किसी और ब्लड ग्रुप की बात करें तो बिना डोनेट किए भी आपको अन्य ग्रुप के ब्लड मिल सकते हैं, लेकिन जब आप AB- और O- की बात करते हैं तो यह मरीज के घरवालों के बिना डोनेट करे आसानी से नहीं मिलता है।
A, B, O+ की रहती है ज्यादा डिमांड
कानपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. लुमना खान ने बताया कि सबसे ज्यादा डिमांड A, B, O पॉजिटिव ग्रुप की रहती है। रोजाना कानपुर मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक से करीब 20 से 30 यूनिट ब्लड जाता है। इसके बाद उर्सला और IMA ब्लड बैंक से रोजाना 10 से 15 यूनिट ब्लड मरीजों के लिए जाता है। अन्य प्राइवेट ब्लड बैंक से 5 से 7 यूनिट ब्लड मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाता है।

ऐसी है ब्लड बैंक की स्थिति

  • IMA: A+ 65, A- 1, B+ 187, B- 8, AB+ 32, AB- 0, O+ 121, O- 2
  • मधुलोक हॉस्पिटल: A+ 19, A- 2, B+ 29, B- 10, AB+ 19, AB- 0, O+ 85, O- 4
  • मानस ब्लड बैंक: A+ 1, A- 0, B+ 21, B- 3, AB+ 4, AB- 0, O+ 49, O- 0
  • मायांजलि ब्लड बैंक: A+ 9, A- 0, B+ 4, B- 0, AB+ 2, AB- 0, O+ 0, O- 0
  • रामा देवी मेडिकल सेंटर ब्लड बैंक: A+ 2, A- 0, B+ 6, B- 3, AB+ 1, AB- 0, O+ 6, O- 1
  • रामा मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक: A+ 7, A- 0, B+ 18, B- 2, AB+ 8, AB- 0, O+ 6, O- 4
  • रीजेंसी हॉस्पिटल ब्लड बैंक: A+ 80, A- 4, B+ 124, B- 12, AB+ 20, AB- 1, O+ 62, O- 2
  • तुलसी हॉस्पिटल ब्लड बैंक: A+ 2, A- 0, B+ 5, B- 1, AB+ 5, AB- 0, O+ 18, O- 0
  • उर्सला हॉस्पिटल ब्लड बैंक: A+ 72, A- 7, B+ 181, B- 1, AB+ 37, AB- 2, O+ 113, O- 11
  • कानपुर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक: A+ 74, A-11, B+ 248, B-14, AB+ 54, AB- 4, O+ 194, O- 6