फिर घटा आलू व अन्‍य सब्जियों के रेट, जाने क्या है पूरा मामला

Prayagraj Zone

प्रयागराज(www.arya-tv.com)  भारत बंद होने के कारण मंगलवार को मंडी में आलू समेत अन्य सब्जियों की आवक घट गई थी। इस कारण कई सब्जियों के रेट भी बढ़ गए थे। हालांकि बुधवार को आवक फिर तेज हो गई है। अधिक मात्रा में आने के कारण आलू एवं अन्य सब्जियों की कीमतें फिर से पूर्ववत हो गईं। इसका असर सब्जियों की फुटकर कीमतों पर भी पड़ेगा।

मुंडेरा थोक मंडी में सोमवार को आलू 20.21 रुपये किलो बिकी थी। वहीं मंगलवार को आवक करीब 20 फीसद कम हो जाने के कारण रेट अचानक 4 से 5 रपये प्रति किलो बढ़कर 25 से 26 रुपये हो गया था।

इसकी वजह से फुटकर में 25 से 30 रुपये प्रति किलो में बिकने वाली आलू 40 रुपये प्रति किलो में हो गई थी। हालांकि बुधवार को स्थिति एक बार फिर नियंत्रण में आ गई है। बुधवार को आवक भरपूर होने से आलू का थोक रेट 25 से 26 रुपये से घटकर 18.19 रुपये किलो हो गया। इससे फुटकर रेट भी फिर से 25 से 26 रुपये प्रति किलो होने की उम्मीद है।

इसी प्रकार मुंडेरा मंडी में हरी मटर और प्याज 25 से 26 रुपये प्रति किलो बिकी। वहीं टमाटर 25.26 रुपये किलो और फूल गोभी एवं पत्ता गोभी आठ से 10 रुपये प्रति पीस में बिकी। हरी सब्जियों में सोयाए मेथीए पालकए मूलीए चने का सागए धनिया 4.5 रुपये से लेकर 10 रुपये प्रति किलो तक बिकी। फुटकर में प्याज और टमाटर की कीमत 40 रुपये है। गोभी 10 रुपये प्रति पीस ओर अन्‍य हरी सब्जियां 30 और 40 किलो तक बिक रही हैं।