फिर शुरू हुआ आंबेडकर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश का रजिस्ट्रेशन

Agra Zone Education

(www.arya-tv.com) डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की तारीख फिर बढ़ा दी है। वंचित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.dbrau.org.in पर जाकर 30 सितंबर तक वेब रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी वेब रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। 

विश्वविद्यालय ने प्रवेश के लिए 30 सितंबर तक वेब रजिस्ट्रेशन
विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू कर दी थी। ढाई माह से अधिक समय हो गया। 16 सितंबर को प्रक्रिया बंद कर दी थी, इसे फिर से खोल दिया गया। इससे उन कॉलेजों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, जिन्होंने प्रक्रिया बंद होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी कर दी। अब जो छात्र आवेदन करना चाहेंगे, उसे स्वीकारना मुश्किल होगा। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि कुछ छात्र वेब रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए थे, उनके हित में प्रक्रिया 30 सितंबर तक बढ़ाई गई है। 

बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा का फार्म भरने की तारीख बढ़ाई
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएड कॉलेजों में काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश लेने वाले संस्थागत एवं भूतपूर्व छात्रों के बीएड प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा 2021 का फार्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। पहले आखिरी तारीख 23 सितंबर निर्धारित की गई थी। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के मुताबिक छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर खुद या फिर संबंधित कॉलेज के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।