भारत में दुनियाभर के सबसे शक्तिशाली नेता इकट्ठा होंगे

National

(www.arya-tv.com) अगले कुछ दिनों में भारत में दुनियाभर के सबसे शक्तिशाली नेता इकट्ठा होने वाले हैं। ये नेता यहां पर जी-20 सम्‍मेलन में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। भारत की राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में करीब 25 वर्ल्‍ड लीडर्स का हुजूम इकट्ठा होगा।

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन से लेकर चीनी के शी जिनपिंग, तुर्की के रेसेप तैयप एर्दोगन समेत कई शक्तिशाली नेता भारत आने वाले हैं। इन नेताओं के भारत आने और जी-20 सम्‍मेलन में शामिल होने की वजह से पूरी दुनिया की नजरें देश पर टिकी हुई हैं।

भारत के लिए पहला मौका

साल 2008 में पैदा हुए वित्तीय संकट के जवाब में इस समूह की तरफ से शिखर-स्तर की मीटिंग्‍स आयोजित हो रही हैं। यह पहली बार है जब भारत को शिखर सम्मेलन की मेजबानी है। 18 देशों के एक विशाल सम्‍मेलन में नेताओं की भागीदारी प्रतिनिधित्व किया जाएगा।

जो नेता भारत आ रहे हैं उनमें अर्जेंटीना के राष्‍ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग, फ्रांस के इमैनुएल मैंक्रो, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्‍ज, इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो शामिल हैं।

इनके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, जापान के पीएम फुमियो किशिदा, दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक येओल, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान, दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामफोसा, तुर्की के राष्‍ट्रपति एर्दोगन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, अमेरिका के प्रेसीडेंट जो बाइडन, यूरोपियन काउंस‍िल के यूरोपीय काउंसिल के मुखिया चार्ल्स मिशेल और यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन शामिल हैं।

पुतिन रहेंगे नदारद

आगामी शिखर सम्मेलन में रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की जगह उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव आएंगे। इसी तरह से मैक्सिको के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वित्त मंत्री मंत्री रकेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज करेंगे। मैक्सिको के राष्‍ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने साल 2020 में रियाद में हुए जी-20 सम्‍मेलन में वर्चुअल शिखर सम्मेलन में शामिल हुए थे।

इसके बाद से पारंपरिक रूप से मंत्री-स्तरीय प्रतिनिधित्व को ही आगे बढ़ा रहे हैं। खास तौर पर मैक्सिको की उपस्थिति इस स्तर पर लगातार बनी हुई है। इसके विदेश मंत्री मार्सेलो एबरार्ड ने साल 2022 में बाली जी20 शिखर सम्मेलन, 2021 में इटली जी20 शिखर सम्मेलन और 2019 में ओसाका जी20 शिखर सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व किया है।

जिनपिंग भी आएंगे भारत

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच, शिखर सम्मेलन के लिए चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग का दिल्ली आगमन पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक बातचीत के बाद तय हुआ। शी की आखिरी भारत यात्रा साल 2019 में तमिलनाडु के मामल्लपुरम में थी और यह एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन था।

सात से 10 सितंबर तक राष्‍ट्रपति जो बाइडन की भारत यात्रा में G20 की भागीदारी शामिल है। व्हाइट हाउस ने यात्रा की घोषणा करते हुए पीएम मोदी के जी20 नेतृत्व की सराहना की और प्रमुख आर्थिक सहयोग मंच के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के पीएम ऋषि सुनक और दक्षिण कोरिय के राष्‍ट्रपति यून सुक येओल की पदभार संभालने के बाद पहली भारत यात्रा है।