वुमेन पावर लाइन 1090 के पास पार्क में बैठी युवती को सिपाही ने साथियों संग मिलकर पीटा, जानें किस तरह जान बचाकर भागी

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) वुमेन पावर लाइन (1090) के पास पार्क में बैठी युवती को मंगलवार रात ट्रैफिक सिपाही और उसके साथियों ने पीट दिया। आरोप है कि यह सब युवती को रात में पार्क में बैठा देख उससे वसूली करने पहुंचे थे। युवती के विरोध करने पर जब ये लोग अभद्रता करने लगे तो युवती हिम्मत दिखाते हुये उनसे भिड़ गई और ट्रैफिक सिपाही का आईडी कार्ड छीन लिया। युवती का शोर सुनकर कुछ दूर मौजूद पुलिसकर्मी मदद के लिये दौड़े तो हमलावर भाग निकले। पीड़िता ने गौतमपल्ली थाने में शिकायत की और छीना गया आईडी कार्ड दिया। इस आईडी कार्ड से ही आरोपित ट्रैफिक सिपाही करन सिंह यादव की पहचान होने पर डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र शाक्य ने उसे निलम्बित कर दिया।

क्राइम ब्रांच में तैनात होने का किया दावा :जानकीपुरम निवासी युवती के मुताबिक वह निजी कम्पनी में काम करती है। मंगलवार रात करीब 9.30 बजे वह पार्क में बैठी हुई थी। तभी दो बाइक से तीन युवक आये। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताते हुये कहा कि इतनी रात में पार्क में क्यों बैठी है। इसी दौरान एक युवक ने उसका बैग छीन लिया। वह बैग छुड़ाने के लिए आरोपियों से भिड़ गई। उनके बीच हाथापाई होने लगी। एक ने उसकी पिटाई कर दी। इस बीच ही युवती ने सिपाही बताने वाले युवक की आईडी और बाइक की चाभी छीन ली। पार्क में शोर मचने की आवाज सुन कर पिकेट में मौजूद पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए। इस पर हमलावर बाइक छोड़ कर भाग निकले। युवती ने वुमेन पॉवर लाइन के दफ्तर में शिकायत की। उसे गौतमपल्ली थाने में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा गया।