होटल के महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशल स्वीट में रुकेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

Business

(www.arya-tv.com) जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी आ रहे हैं। दिल्ली का आईटीसी मौर्या होटल अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए तैयार है। इस फाइव स्टार होटल के 400 से ज्यादा कमरे बुक किए जा चुके हैं।होटल के महलनुमा ग्रैंड प्रेजिडेंशल स्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति रुकेंगे। दूसरे कमरों में उनके साथ आने वाले तमाम अधिकारी रुकेंगे। जिस स्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रुकने वाले हैं, वह बेहद खास है।

आईटीसी मौर्या में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू, बुश, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष रुके हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जब अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ भारत आए थे तो वह भी आईटीसी मौर्या होटल में रुके थे। आइए आपको बताते हैं होटल मौर्या के प्रेसिडेंशियल सुइट के बारे में।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रेसिडेंशियल सुइट मौर्या होटल की 14वीं मंजिल पर मौजूद है।

इसका नाम चाणक्य सुइट है। यह साल 2007 में खुला था। इसमें कई देशों के प्रमुख रह चुके हैं। इस सुइट में सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश रुके थे। इसके बाद बिल क्लिंटन, बराक ओबामा आदि भी इसी सुइट में रुक चुके हैं। चाणक्य सुइट अपनी डिजाइन और थीम के लिए जाना जाता है।चाणक्य सुइट कई सुविधाओं से लैस है। इसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। यह 4600 स्क्वायरफीट में फैला हुआ है। इसे खास भारतीय कलाओं से सजाया गया है।

इसमें लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी स्पा और जिम की सुविधा मौजूद है।चाणक्य सुइट का किराया जानकर आप दंग रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाणक्य सुइट में एक रात रुकने का किराया करीब 8 से 10 लाख रुपये के बीच है। यहां रुकने वालों को प्राइवेट शेफ उपलब्ध कराया जाता है जो उनके मन पसंद का कोई भी खाना तैयार कर सकते हैं।

4,600 वर्ग फुट के इस सुइट की सबसे खास बात इसका एंट्री गेट है। यह एक शाही गलियारे का आभास देता है। इस सुइट में मास्टर बेडरूम के साथ वॉक-इन अलमारी, निजी स्टीम रूम, गेस्ट रूम जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। इस सुइट को बेहद खास तरीके से सजाया गया है। सुइट में सोने-चांदी से बने फूलदान के साथ काफी सुंदर पेंटिंग लगी हुई हैं।इस प्रेसिडेंशियल सुइट को वास्तु के हिसाब से बनाया गया है। यहां रुकने पर पॉजीटिव एनर्जी का अहसास होता है।

इस पूरे सुइट में ताजे फूलों की खुशबू आती है, जिससे नींद काफी अच्छी आती है। यहां रुकने वालों की रह सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।प्रेसिडेंशियल सुइट में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसमें एक पार्किंग का रास्ता, हाई स्पीड वाली लिफ्ट, निजी ड्रॉइंग रूम, निजी छत के साथ डाइनिंग की जगह और निजी प्रवेश का रास्ता भी दिया गया है।