राज्यसभा में आज भी जारी रहा हंगामा सांसदों के निलंबन वापसी की मांग पर अड़ा रहा विपक्ष

# ## National

(www.arya-tv.com) संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। राज्यसभा से विपक्षी दलों के निलंबित 12 सांसदों की बहाली को लेकर राज्यसभा मे आज भी हंगामा रहा और उन सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग होती रही। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही को गुरुवार 12 बजे से स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन में बॉर्डर पर मरे किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई, जिसके जवाब में सरकार ने कहा कि ऐसी सरकार के पास कोई जानकारी नहीं है। जबकि किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसानों का आंदोलन के दौरान 700 लोगों के मारे जाने का दावा है। इस पर उच्च सदन में प्रतिपक्ष नेता मलिकार्जुन खडके ने सरकार पर तंज कसते हुए हुए कहा कि अगर सरकार के पास मृतक किसानों का आंकड़ा नहीं है तो सरकार ने कोरोना से मृत लोगों का आंकड़ा कहां से लिया।

सरकार जनगणना के आधार पर गिनती करे और मृत किसानों को मुआवज़ा दें। वहीं राज्यसभा की निलंबित टीएमसी सांसद डोला सेन ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि भाजपा जब विपक्ष में थी तो उन्होंने कई बार सदन की कार्यवाही को बाधित किया। लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जनता सब देख रही है, जैसे जनता ने 2021 के बंगाल चुनाव में उन्हें गुड बाय किया है वैसे ही 2024 में देश की जनता उन्हें गुड बाय करेगी।