अतीक से आधी रात पूछताछ:धूमनगंज थाने में दोनों भाइयों का हुआ आमना-सामना

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ से धूमनगंज पुलिस ने देर रात पूछताछ शुरू कर दी है। रात 10.30 बजे के बाद अतीक और अशरफ को नैनी सेंट्रल जेल से धूमनगंज थाने लाया गया। यहां दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ हुई।

पुलिस के 200 सवालों के सामने माफिया असहज और उग्र नजर आया। हर सवाल का जवाब देने से अतीक कतराता रहा और केवल हां, हूं में जवाब देता रहा। विवेचक को आंखें भी दिखाता रहा।

बता दें कि धूमनगंज थाने में ही उमेश पाल की हत्या मामले में अतीक, भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, असद समेत 9 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उमेश की पत्नी जया पाल ने FIR कराई है।

24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े प्रयागराज के जयंतीपुर में हुए उमेश पाल मर्डर केस की विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष धूमनगंज राजेश कुमार मौर्य ने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की कस्टडी रिमांड मांगने के लिए कोर्ट में दलील दी थी।

प्रयागराज पुलिस ने रिमांड कॉपी में अतीक अहमद का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संबंध का खुलासा किया है। रिमांड कॉपी में माफिया अतीक के हवाले से बताया गया है, “मेरे पाकिस्तान के ISI और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं। मेरे पास हथियारों की कोई कमी नहीं है।

पाकिस्तान से हथियार ड्रोन की मदद से पंजाब सीमा पर गिराए जाते हैं और स्थानीय कनेक्शन उन्हें इकट्ठा करते हैं। इसी खेप से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को हथियार मिलते हैं। यदि आप मुझे अपने साथ ले जाएं, तो मैं उस पैसे और घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गोला-बारूद को बरामद करने में आपकी मदद कर सकता हूं।”

बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाएगा माफिया अतीक

असद शुक्रवार को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि झांसी असद का शव लेने नाना और उसके मौसा गए हैं। उधर, अंतिम संस्कार में अतीक और अशरफ को शामिल होने की मंजूरी कोर्ट ने नहीं दी है।

कोर्ट के आदेश में अतीक और अशरफ़ की कस्टडी के दौरान एक उचित दूरी पर विजय मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि कहीं अतीक और अशरफ़ के साथ किसी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न हो। इसके अलावा अतीक और अशरफ़ को जहां भी ले जाएंगे वहां विजय मिश्रा मौजूद रहेंगे।