कैबिनेट मंत्री सचान कर सकते हैं कोर्ट में सरेंडर; संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  योगी कैबिनेट 2.0 के दो मंत्रियों की अरेस्टिंग हो सकती है। पहले मंत्री है सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के राकेश सचान। इस लिस्ट के दूसरे मंत्री हैं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद। चर्चा है कि सोमवार यानी आज राकेश सचान कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। 31 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया है। आज कोर्ट मंत्री के खिलाफ सजा सुनाएगी।

उन्होंने एक मीडिया चैनल से कहा,”मेरे खिलाफ कुछ लोग गलत खबरें फैला रहे हैं।” वहीं, दूसरी तरफ संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की CJM कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। निषाद को 10 अगस्त तक गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के आदेश दिया गया है।

खबर में आगे बढ़ने से पहले आपको राकेश सचान के उस मामले के बारे में पढ़वाते हैं, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया है…

सजा सुनाए जाने से पहले फाइल लेकर कोर्ट से निकले
साल 1991 में राकेश सचान से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया था। उस वक्त वो सपा के साथ थे। इस मामले में सशस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी केस में शनिवार को कानपुर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-3 की अदालत में सुनवाई हुई।
इस दौरान अदालत ने सचान को दोषी ठहराया। इसके बाद तैयारी सजा सुनाने की थी। इससे पहले बचाव पक्ष को सजा पर बहस शुरू करने को कहा गया। मगर मामले में नया मोड़ तब आया, जब राकेश दोष सिद्ध आदेश की फाइल लेकर ही अदालत से गायब हो गए। अब कोर्ट की पेशकार ने मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
पढ़िए संजय के खिलाफ कौन सा मामले में वारंट जारी हुआ
आरोप है कि 2015 में सरकारी नौकरियों में निषाद जाति को आरक्षण देने की मांग को लेकर सहजनवां के कसरवाल में आंदोलन चल रहा था। इस दौरान भीड़ हिंसक हो गई थी। इस आंदोलन में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आरोप लगा कि पुलिस की गोली से उसकी मौत हुई है। इसके बाद आंदोलन और उग्र हो गया था।
आंदोलनकारियों ने पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इस दौरान वहां मौजूद संजय निषाद पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा था। उन्होंने 21 दिसंबर 2015 को कोर्ट में सरेंडर किया था। वो जेल भेज दिए गए थे। 2016 में वो जमानत पर बाहर आए थे। नोटिस जारी होने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।
शनिवार को कोर्ट ने SHO शाहपुर को ये निर्देश दिया है कि 10 अगस्त तक संजय को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया जाए। इसका वारंट जारी कर दिया। संजय निषाद आंध्र-प्रदेश में सरकारी दौरे पर हैं। उन्होंने कहा है,”मैं कोर्ट के सामने पेश होकर अपनी बात रखूंगा।” इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि सोमवार यानी आज संजय कोर्ट में पेश हो सकते हैं।