ताजमहल पर नहीं रुक रहा आवारा जानवरों का आतंक:कुत्ते,बंदर के बाद अब सांडों का खतरा

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल पर आवारा जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को हजारों की भीड़ ताजमहल पर थी और उसी दौरान पूर्वी गेट पार्किंग के अंदर दो सांड आपस मे भीड़ गए। 30 मिनट तक दोनों लड़ते रहे और पार्किंग में गाड़ियां नहीं खड़ी हो पाई। इस दौरान देशी और विदेशी पर्यटक लड़ाई का वीडियो बनाते रहे।ताजमहल पर बीते दिनों आवारा कुत्तों और बंदरों के द्वारा पर्यटकों पर हमला करने के मामले सामने आए हैं। अभी तक इसका कोई ठोस उपाय नहीं हो पाया है। इसके साथ ही अब यहां आवारा मवेशियों के आतंक भी बढ़ गया है। ताजमहल पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी तीनों गेटों के आस – पास आवारा गाय और सांड दिखना आम बात है। कई बार इनके चलते पर्यटक चोटिल भी हो चुके हैं।

आधा घंटा चली लड़ाई
रविवार को ताजमहल पर 60 हजार से ज्यादा पर्यटक आये थे। इसी दौरान ताजमहल पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम के पास पार्किंग में आवारा सांडों के बीच में लड़ाई हो गयी। पार्किंग स्टाफ ने उन्हें हटाने का प्रयास किया पर वो इतने उग्र हो गए कि स्टाफ को भी जान बचाकर दूर हटना पड़ा गया। इस दौरान पार्किंग में आधे घंटे तक गाड़ियां नहीं पार्क हो पाई।

पर्यटक बनाते रहे वीडियो
ताजमहल पर आये देशी और विदेशी पर्यटक लगातार सांडों की लड़ाई का आनंद उठाते हुए वीडियो बनाते रहे। गनीमत रही की इस दौरान कोई चोटिल नहीं हुआ। पुरातत्व विभाग के अनुसार इस बाबत नगर निगम से कई बार पत्राचार किया गया है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

पूरे मामले पर मेयर नवीन जैन ने अधिकारियों से बात कर के समस्या का समाधान करने की बात कही है।