राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचा रही: मुख्यमंत्री

Lucknow

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर की नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर (उनवल) में 20.27 करोड़ रुपये की लागत से बनी 3.50 कि0मी0 लम्बी बाईपास सड़क तथा 2.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पी0एम0 आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी व प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने लाभार्थियों को पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाईकर्मी श्री प्रभुनाथ को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्बा संग्रामपुर गोरखपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक हुआ करता था। वर्ष 2017 में जब नगर पंचायतों के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई, तो सबसे पहले प्रदेश में कस्बा संग्रामपुर का नगर पंचायत के रूप में गठन किया गया था। नगर पंचायत का गठन होने के साथ ही, नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए 02 करोड़ 12 लाख रुपये और नगर पंचायत में विभिन्न विकास कार्याें के लिए 12 करोड़ 85 लाख रुपये स्वीकृत किये गये। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पंचायत में विकास की योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य आप सभी के सहयोग से हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कस्बा संग्रामपुर के नगर पंचायत बनने के बाद 4168 गरीबांे को एक-एक आवास प्रदान किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 329 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 750 लाभार्थियों को शौचालय की सुविधा प्रदान की गयी है। यहां 07 सामुदायिक शौचालय, एक सार्वजनिक शौचालय, एक पिंक शौचालय की व्यवस्था की गयी है।