प्रान्तीय पुलिस सेवा के नवगठित कार्यकारिणी का अधिवेशन सम्पन्न

Lucknow
  • पीपीएस कैडर के कुल 250 अधिकारियों ने लिया भाग
  • नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष द्वारा रखा गया कई प्रस्ताव
  • पीसीएस अधिकारियों के वेतन की तुलना में पीपीएस अधिकारियों के वेतन विसंगतियों पर विचार
लखनऊ  । यूपी – 112 सभागार में प्रान्तीय पुलिप सेवा का विशेष अधिवेशन नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना , राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पुलिस महानिदेशक उ.प्र विजय कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।उक्त अधिवेशन में पीपीएस कैडर के कुल 250 अधिकारियों द्वारा सहभाग किया गया व करीब 678 आधिकारियों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आन लाइन जुड़कर मीटिंग में सहभाग किया गया।प्रांतीय पुलिस सेवा के नवगठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष शशि शेखर द्वारा मुख्यतः निम्न प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये। पुलिस महानिदेशक व अध्यक्ष पुलिस भर्ती बोर्ड एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणूका मिश्रा समिति की संस्तुतियों के संबंध में मानीटरिंग कमेटी का गठन । 
पीसीएस अधिकारियों के वेतन की तुलना में पीपीएस अधिकारियों के वेतन विसंगतियों पर विचार ।पीपीएस अधिकारियों को प्रशासकीय व वित्तीय अधिकारों को प्रदान करने के सम्बंध मे कार्यवाही ।पीपीएस अधिकारियों का समयबद्ध काडर रिव्यू एवं यूपी में वर्ष 2024 में प्रस्तावित आईपीएस काडर रिव्यू को समयबद्ध रूप से कराये जाने के सम्बंध में कार्यवाही जिससे कि प्रान्तीय पुलिस सेवा सम्वर्ग के अधिकारियों का त्वरित प्रमोशन हो सके ।
ज्येष्ठ पुलिस उपाधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के विभिन्न वेतनमानों में पूर्व की भाति कार्यवाही सेवा अवधि जो कि वर्तमान में काफी अधिक है, जिससे प्रोन्नति के अवसर कम हुए है, पर विचार किया जाए।पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रांतीय पुलिस सेवा के नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी गया तथा कहा गया कि जॉब सेटिस्फेक्शन के लिए प्रमोशन आवश्यक है। प्रांतीय पुलिस सेवा कैडर की समस्याओं के संबंध में श्रीमती रेणूका मिश्रा की संस्तुतियों का उच्च स्तर पर अध्ययन कर शीघ्र कार्यवाही पर विचार किया जाएगा।मंत्रीगण द्वारा पीपीएस कैडर की समस्त संस्थाओं समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सक्षम स्तर पर रखने के लिए आश्वस्त किया गया।