रोबिनहुड आर्मी (आरएचए) ने कोरोना में मदद के लिए संकल्प लिया

Business Health /Sanitation
  • एएनएन की विशेष पहल ‘सीनियर पैट्रोल’ कोविड-19 के दौरान राष्ट्र भावना को करेगी प्रोत्साहित

(www.arya-tv.com)भारत का अग्रणी मीडिया सदन, एबीपी न्यूज़ नेटवर्क अपनी विशेष पहल ‘सीनियर पैट्रोल’ के साथ एक बार फिर से ज़िम्मेदार न्यूज़ नेटवर्क के रूप में सामने आया है। रोबिनहुड आर्मी (आरएचए) के साथ साझेदारी में एएनएन ने इस महामारी के बीच समाज के वरिष्ठ एवं सबसे संवेदनशील सदस्यों तक ज़रूरी सामान जैसे भोजन, दवाएं आदि पहुंचा कर उनकी मदद करने की महत्वपूर्ण पहल की है। 25 मार्च से देश भर में लाॅकडाउन चल रहा है, ऐसे में अपने परिवार से दूर या अकेले रहने वाले बुजु़र्ग परेशानी में हैं, उन्हें ज़रूरी सामान जैसे दवाओं, राशन आदि के लिए मदद की ज़रूरत है। ऐसे में एएनएन-आरएचए के स्वयंसेवियों ने इनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है और उनके घर तक ज़रूरी सामान की डिलीवरी दे रहे हैं। इसके साथ स्वयंसेवी सरकार द्वारा निर्देशित स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं, वे सामान की सुरक्षित और ज़िम्मेदार डिलीवरी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं। साथ ही, एएनएन अपने न्यूज़ चैनल पर प्रोमोशन के ज़रिए दर्शकों तक पहुंच कर आरएचए की मदद कर रहा है तथा बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को इस नेक काम के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

इस पहल के तहत ज़रूरतमंद परिवार एक ऑनलाईन फाॅर्म भर सकते हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिक का संपर्क विवरण, उनकी ज़रूरत के सामान जैसे भोजन, दवाओं के बारे में सभी जानकारी होगी। डिलीवरी पूरी होने के बाद लोकल रोबिन्स द्वारा अपडेट भेजा जाएगा। अगर एएनएन-आरएचए, वायरस के प्रसार के खतरे को देखते हुए किसी विशेष लोकेशन तक मदद पहुंचाने में सक्षम नहीं है, तो वे उन वरिष्ठ नागरिकों के परिवार के सदस्यों को सूचित करेंगे और उनकी मदद के लिए वैकल्पिक तरीका निर्दिष्ट करेंगे। 24/7 दर्शकों के साथ जुड़े रहने के अलावा, एएनएन कोविड-19 से लड़ने के लिए कई पहलें कर रहा है। यह मीडिया सदन नोवल वायरस के प्रसार को रोकने में सरकार को हर संभव सहयोग दे रहा है। इस पहल पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अविनाश पाण्डेय सीईओ एबीपी न्यूज़ नेटवर्क ने कहा, इस चुनौतीपूर्ण समय में यह हम सभी का कर्तव्य है कि हम ज़रूरतमंदों की मदद करें। हमें समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग की मदद के लिए आरएचए के साथ साझेदारी करते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हमें उम्मीद है कि नागरिक इस पहल के साथ जुड़ेंगे और इस मुश्किल समय में ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे। एएनएन में हम हमेशा से, हर ज़रूरत के समय में देश के साथ खड़े रहे हैं और समाज पर अर्थपूर्ण प्रभाव उत्पन्न करते रहे हैं। इस समय उर्जा, उत्साह और उदारता के प्रसार का उपयुक्त समय है।