मेरठ में बढ़ा कोरोना का खतरा, एक दिन में 19 नये मामले आए सामने, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मिले छह मरीज

Meerut Zone

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ में 3795 सैंपलों की जांच में रविवार को 19 मरीज मिले हैं। इनमें छह मरीज मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी मिले हैं। परेशानी की बात यह भी है कि सभी नए केस हैं, कोई भी संपर्क वाला नहीं है। इनमें स्टूडेंट्स, कारोबारी, सैनिक, नौकरीपेशा, घरेलू महिला और मजदूर, जसवंत मिल्स इंटर कॉलेज के शिक्षक शामिल हैं। 

ये मरीज सदर, बेगमबाग, शास्त्रीनगर, राजेंद्रनगर, कृष्णानगर रुड़की रोड, नूरनगर, होली मोहल्ला आदि के रहने वाले हैं। कोरोना के अब तक 21512 मरीज मिल चुके हैं। 409 लोगों की मौत हो चुकी है। 21008 लोगों की छुट्टी हो चुकी है। 48 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 

 रविवार को रेलवे स्टेशन और भैसाली बस अड्डे पर सैंपलिंग की गई। रेलवे स्टेशन पर 134 सैंपल लिए गए, जिनमें 98 एंटीजन थे और 36 आरटीपीसीआर। इसी तरह बस अड्डे पर 21 सैंपल लिए गए, जिनमें 11 एंटीजन थे और 10 आरटीपीसीआर के सैंपल। 

2778 मरीजों में से 633 त्वचा रोगी

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रविवार को 2778 लोगों को उपचार मिला। इनमें 1048 पुरुष, 1423  महिलाएं और 307 बच्चे थे। सबसे ज्यादा त्वचा और सांस रोग के मरीज रहे।

शहर में 57 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 633 त्वचा रोगी, 274 सांस के रोगी और 270 पेट के मरीज पहुंचे। 720 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। 25 कुपोषित बच्चों को चिह्नित किया गया। 168 लोगों की हेपेटाइटिस बी और 137 लोगों की हेपेटाइटिस सी की जांच की गई। हेपेटाइटिस का मरीज नहीं निकला। लीवर के 139 मरीज, मधुमेह के 164, खून के कमी के 43 और हाइपरटेंशन के 149 मरीज थे। 194 गर्भवती महिलाएं थीं और टीबी के संदेह में 28 लोगों की जांच की गई। बाकी मरीज अन्य बीमारियों से संबंधित थे। हर रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अर्बन हेल्थ सेंटर पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया जाता है। इसमें आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड वितरित किए जाते हैं।   

23 यूनिट हुआ रक्तदान
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है। इस बार सरधना में स्वास्थ्य केंद्र पर कैंप लगाया गया, जिसमें 23 यूनिट रक्तदान हुआ है। हर बार केंद्र बदलकर रक्तदान शिविर लगाया जाता है।