बुलंदशहर में मंदिर के पास अचानक निकल आया अजगर और फिर मची अफरातफरी

Meerut Zone

बुलंदशहर (www.arya-tv.com) बुलंदशहर के खुर्जा में गांव नगलिया उदयभान स्थित मंदिर के निकट अजगर मिलने से अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ लिया और फोन करके वन विभाग को सूचना दी। हालांकि अभी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। यहां पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।

देखते ही शोर मचाया

क्षेत्र के गांव नगलिया उदयभान निवासी कुछ ग्रामीण सोमवार सुबह टहलने के लिए गांव के निकट स्थित मंदिर पर गए थे। जहां उन्होंने मंदिर के निकट ही अजगर देखा। जिस पर वह शोर मचाते हुए भाग निकले। जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। कुछ ग्रामीणों ने किसी तरह से अजगर को पकड़ लिया और बोरे में बंद कर दिया।

वन विभाग की टीम ले जाएगी

ग्रामीणों ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब आठ फुट के आसपास है। अजगर को पकड़ने के बाद उन्होंने फोन करके जानकारी पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। हालांकि अभी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। वन क्षेत्र अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है और टीम को गांव भेजा गया है। अभी वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। ऐसे अचानक अजगर के निकलने से वहां पर अफरातफरी मच गई और कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम अजगर को पकड़कर ले जाएगी। गनीमत यह रही कि अजगर के कारण किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।