पायलट ने महिला मित्र को दिया स्पेशल ट्रीटमेंट, कॉकपिट को बना दिया लिविंग रूम- बिस्तर भी लगवाया; अब होगी जांच

National

(www.arya-tv.com) एयर इंडिया से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। पायलट के खिलाफ शिकायत है कि उसने कॉकपिट में अपनी दोस्त के स्वागत के लिए खास निर्देश दिए और क्रू मेंबर के साथ नौकर जैसा व्यवहार किया।

घटना 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया फ्लाइट की है। एयर इंडिया के पायलट पर कॉकपिट में अपनी महिला दोस्त को सैर कराने की वजह से डीजीसीए में मामला दर्ज किया गया है। यह विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है जिसके तहत पायलट पर मामला किया गया है।

फ्लाइट के एक क्रू मेंबर ने शिकायत की कि पायलट ने कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को एंट्री दी और दोनों एक घंटे से ज्यादा समय तक वहीं रहे। विमानन नियामक महानिदेशालय नागरिक उड्डयन ने मामले की जांच के आदेश दिए और विमानन कंपनी ने पायलट को जांच तक उड़ान भरने से हटाया है। इस मामले पर एयर इंडिया एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया ने जांच के लिए एक समिति भी गठित की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पायलट पर आरोप है कि उसने कॉकपिट को लिविंग रूम जैसा बनाकर रख दिया। वह अपनी महिला मित्र के स्वागत के लिए केबिन क्रू को पहले से निर्देश दे चुका था। पायलट पर ये भी आरोप है कि उसने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास में खाना खिलवाया था। इस मामले में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने अपनी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

क्रू मेंबर की शिकायत के अनुसार, पायलट ने केबिन क्रू से पूछा था कि क्या बिजनेस क्लास में खाली सीटें हैं? क्योंकि उसकी दोस्त इकोनॉमी क्लास में यात्रा कर रही थी। पायलट चाहता था कि उसे अपग्रेड किया जाए। क्रू मेंबर ने उन्हें सूचित किया कि कोई सीट खाली नहीं है, तब पायलट ने कॉकपिट में ही आरामदायक बिस्तर लगवा दिया। इसके अलावा उन्होंने वहां स्नैक्स और शराब का भी इंतजाम करने को कहा।

इस पर क्रू मेंबर ने कहा कि ‘मैं कॉकपिट में ये सब करने के लिए सहज नहीं हूं। इसी बात पर पायलट का रवैया क्रू मेंबर के लिए बदल गया और वह उसके साथ नौकर की तरह व्यवहार करने लगा।