सीमा हैदर और सचिन मीणा की जोड़ी जल्द बड़े टीवी शो बिग बॉस में आ सकती है नज़र

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) सीमा हैदर और सचिन मीणा की जोड़ी जल्द बड़े टीवी शो में नज़र आ सकती है। दावा किया जा है कि उनको नामी रियलिटी शो बिग बॉस और कॉमेडी के लिए ऑफर मिला है। हालांकि दोनों ने अभी किसी शो में शामिल नहीं होने की बात कही है। शो में ऑफर मिलने की बात भी सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कही है। साथ ही उनका कहना है कि अभी उसमें जाने का उनका कोई मन नहीं है।

उन्‍होंने बताया कि यदि वह बिग बॉस में शामिल होते हैं तो मामले की जानकारी मीडिया समेत अन्‍य लोगों को जरूर दी जाएगी। गौरतलब है कि सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर करीब चार महीने पहले नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन के पास आई थी। जानकारी पर जांच एजेंसी और स्थानीय पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की थी। तब से सीमा बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के घर रबूपुरा में रह रही हैं। सीमा और सचिन की जोड़ी लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

इसे देखते हुए टीवी के बड़े रियलिटी शो में शामिल होने के लिए ऑफर मिला है। इससे पहले सीमा हैदर को फिल्‍म प्रोड्यूसर अमित जॉनी ने भी अपनी फिल्‍म में काम करने की पेशकश की थी, लेकिन उन्‍होंने इन्‍कार कर दिया था। सीमा का कहना है कि अभी उनसे जुड़े कानूनी मसले चल रहे हैं। इसके बाद ही वह फिल्‍म वगैरह के बारे में सोच पाएंगी।

लप्‍पू और झींगुर कहने पर होने वाली थी महापंचायत

इस बीच, सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने सचिन मीणा को लप्‍पू और झींगुर कहने वाली महिला मिथिलेश भाटी को मानहानि का नोटिस भेज दिया है। एपी सिंह का कहना कि किसी को उसकी शारीरिक संरचना के हिसाब से जज करना गलत है। मिथिलेश भाटी ने भी कहा है कि वह नोटिस का मुंहतोड़ जवाब देंगी।

आपको बता दें कि इस मसले पर कुछ दिन पहले महापंचायत का आयोजन भी किया गया था पर बाद में रद्द कर दिया गया। पुलिस ने महापंचायत में शामिल होने के लिए जाते कुछ लोगों को पकड़ा भी था।