महापौर सुषमा खर्कवाल ने सैनिक भाइयों की कलाई में राखी बांधकर मनाया राखी का त्यौहार

Lucknow

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कैंटोमेंट (AMC) में जाकर महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा सैनिक भाइयों के संग रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया।देश के लिए समर्पित सैनिक भाईयों की कलाई में राखी बांधकर महापौर ने सभी सेना नायकों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें भेंट की।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर जहां सभी बहनों ने अपने भाइयों के राखी/रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की एवं भाईयों ने भी अपनी बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया, वहीं मैंने हमारे देश की व हमारी सुरक्षा के लिए समर्पित और निरंतर सीमाओं पर तैनात हमारे सैनिक भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाने का निर्णय लिया। क्योंकि हमारे सैनिक भी हमारे भाई हैं जो सरहदों पर अपनी जान की परवाह किये बगैर हमारी रक्षा करते हैं।इसी लिए आज मैंने सैनिक भाइयों के साथ इस पावन त्यौहार को मनाया और ए.एम.सी. में मौजूद सेना के अधिकारियों सहित जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनको शुभकामनाएं भेंट की। महापौर ने कहा मैं कामना करती हूं कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।