अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा, 1108 की जांच ​रिपोर्ट में 88 मिले संक्रमित

Health /Sanitation UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) बीएचयू लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट में शनिवार को मिले नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक रहा। बीएचयू से मिली 1108 जांच परिणाम में से रिकार्ड 88 नए पॉजिटिव मिले, जबकि शुक्रवार को 1079 जांच रिपोर्ट में से 71 नए मरीज मिले थे। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर अब 1206 तक पहुंच गई है।

lucknow news: मंत्री-आइपीएस अफसर समेत 224 में कोरोना की पुष्टि, तीन की गई जन

वहीं वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 652, जबकि अब तक 31 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। शुक्रवार शाम से शनिवार को सुबह तक बीएचयू लैब से प्राप्त 364 रिपोर्ट में से 51 व शाम तक मिले 744 रिपोर्ट में से 37 सहित कुल 88 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

पहले से इलाज करा रहे 10 कोरोना मरीजों का सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हेंं स्वस्थ घोषित करते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक 523 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। नए कोरोना संक्रमित पार्वतीपुरी कालोनी गुरुबाग, भगवानपुर लंका, लच्छीपुरा कालोनी अंधरापुल, नगवा हनुमान मंदिर चौराहा लंका, काशीपुर रोहनिया, भुल्लनपुर मंडुआडीह, बिशुनपुर, हनुमान फाटक, सलारपुर, हुकुलगंज, पंचवटी चाणक्यपुरी कॉलोनी रामनगर, होमी भाभा सेंटर सुंदर बगिया, चीफ प्राक्टर कार्यालय बीएचयू, महेश नगर सामनेघाट, औरंगाबाद, जंसा बाजार, शिवपुरवा, काली मंदिर पांडेयपुर, कंदवा, धर्मशिला अपार्टमेंट सत्यम नगर कॉलोनी भगवानपुर, पीएसी भुल्लनपुर, पुलिस चौकी नाटी इमली, अर्दली बाजार, लक्ष्मी निवास चेतगंज, डोमरी, सुभाष लॉज लंका, बीएचयू चौकी, रुद्रा टावर सुंदरपुर, रविंद्रपुरी कॉलोनी लेन नंबर-8, काशीपुरा, आकाश बिल्डर लहरतारा, गणेश महाल मीरघाट, माधोपुर-सिगरा, नैपुरा कलां लंका, कबीरचौरा, तुलसी ग्रीन अपार्टमेंट पिशाचमोचन, महमूरगंज, धनवंतरी नगर सामनेघाट, सिगरा, जीजीआइसी मलदहिया, आरकेपुरम कर्माजीतपुर लॉ कॉलेज सुंदरपुर, नरिया, कोनिया सट्टी आदमपुर, लंका थाना, रुस्तमपुर, जैतपुरा, नवापुरा, मैदागिन, गंगापुर बाजार, खोजवा, रेलवे कॉलोनी छित्तूपुर, पूरा रघुनाथपुर बाबतपुर, दारानगर, रमेश नगर कॉलोनी नई बस्ती पांडेयपुर, महामनापुरी कॉलोनी लंका, पत्थरगली जतनबर बंगाली बाड़ा, बच्छांव बाजार, एच-11 ब्रिज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, धर्मकूप मीरघाट, साईं अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 401 छोटी गैबी, सरायगोवर्धन, नई पोखरी पिशाचमोचन, भोजूबीर व विराट नगर कॉलोनी पांडेयपुर क्षेत्र से पाए गए हैं।

इनमें भुल्लनपुर पीएसी के 12 जवान, चीफ प्राक्टर कार्यालय-बीएचयू के चार सुरक्षा कर्मी, लंका थाने के चार कांस्टेबल सहित नाटीइमली चौकी के सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन क्षेत्रों को नया हॉटस्पॉट बनाया जाएगा। शनिवार को जिले में 60 नए हॉटस्पाट बनाए गए। अब तक 548 हॉटस्पॉट में से 291 रेड जोन, 83 आरेंज जोन व 174 ग्रीन जोन में हैं। वहीं सक्रिय हॉटस्पॉट 374 हैं। लेवल-थ्री कोविड अस्पताल बीएचयू से सैंपल लेने के बाद लगातार संदिग्ध मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

ऐसा अस्पताल में गंभीर मरीजों की संख्या का अधिक होना बताया जा रहा है। मंडलीय अस्पताल के एसआइसी डा. बीएन श्रीवास्तव के मुताबिक अब तक 12 संदिग्ध मरीज बीएचयू से मंडलीय अस्पताल पहुंच चुके हैं। जबकि शनिवार की शाम से रात तक छह संदिगध मरीज यहां पहुंचे।