कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं ‘साथ निभाना साथिया 2’ की गहना

# ## Fashion/ Entertainment

(Vivek sahu)

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड हो या टेलीविजन इंडस्ट्री कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस से कोई भी सेलेब अछूता नहीं रह पाता है। कई लोग अपने इस दर्द को तुरंत बयां कर देते हैं। वहीं कई लोग सालों तक इस पर चुप्पी साधे रहते हैं। लेकिन कई सालों बाद जब ये दर्द बाहर निकलता है तब भी उतना ही चुभता है। अब हाल ही में टेलीविजन शो ‘साथ निभाना साथिया 2’ फेम अभिनेत्री स्नेहा जैन ने भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

छोटे पर्द पर ‘साथ निभाना साथिया 2’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री स्नेहा जैन ने भी शुरुआत संघर्ष के साथ ही की थी। स्नेहा जैन ने इस बारे में खुद ही बात की है। स्नेहा जैन ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत करते हुए बताया कि अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था। स्नेहा ने सालों के बाद इस बारे में खुलासा किया है।

हाल ही में स्नेहा जैन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान स्नेहा ने बताया कि, ‘जब मैं ग्रेजुएशन में थी, उस दौरान साउथ फिल्मों के एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे फोन किया था। स्टूडेंट लाइफ पर बनने वाली एक फिल्‍म के लिए मुझसे बात की गई। इस फोन के बाद मैं काफी खुश थी। मैंने अपना प्रोफाइल उन्हें भेज दिया और उन्होंने मुझे मुलाकात के लिए हैदराबाद बुलाया। लेकिन फिर उसने मुझसे कहा कि एक शर्त है कि मुझे उससे समझौता करना होगा। मैं चौंक गई।’

आगे स्नेहा कहती है, ‘कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि जिस दिन मैं हैदराबाद पहुंच जाउंगी। मुझे होटल की डीटेल्स दे दी जाएगी, जहां मैं डारेक्टर से मिलूंगी और कॉन्ट्रेक्ट पेपर्स पर साइन करने के बाद वह मुझे आधी राशि दे देंगे। फिल्म के 50% पूरा होने के बाद मुझे बाकी का भुगतान किया जाएगा। मुझे फिर आगे बताया गया कि मुझे पूरा दिन डारेक्टर के साथ बिताना होगा और जो कुछ भी वे कहते हैं, वो करना होगा। मुझे यकीन हो गया था कि मैं गलत जगह फंस गई हूं। मैंने उस आदमी को साफ मना कर दिया।’

स्नेहा ने ये भी बताया कि उनके मना करने के बाद भी वो शक्स उन्हें फोन करता रहा। उन्होंने बताया, ‘मेरे मना करने के बाद उसने मुझसे कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसा हर कोई करता है। उन्होंने कहा कि मैंने उस शख्स को जवाब दिया कि फेमस होने के लिए मैं ये कदम नहीं उठाउंगी। मुझे मेरी प्रतिभा पर काम चाहिए। हालांकि फिर एक हफ्ते बाद उसने मुझे फोन किया और कहा कि डील अभी जारी है। इसके बाद मैं उस पर चिल्लाई और उसे मुझे फोन न करने की हिदायत दी।’