सूरज की आंच ने पारे को सौंपा ताप, पारा सामान्‍य से अधिक लगातार

Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) बादलों की विदायी के बाद मौसम का रुख दोबारा अब गर्मी की ओर होने की ओर अग्रसर है। मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में तापमान में और भी इजाफा दर्ज किया जाएगा।

हालांकि बीते डेढ़ माह से लगातार पारा सामान्‍य से अधिक बना हुआ है। ऐसे में वातावरण से ठंड और गुलाबी ठंड का असर पूरी तरह से नदारद दिख रहा है। दोपहर में तापमान की अधिकता की वजह से लोग पसीना पसीना भी अब होने लगे हैं।

घरों में कूलर की हवाएं अपना असर करने लगी हैं। मौसम का यही रुख बना रहा तो अप्रैल के दूसरे पखवारे से लू की परिस्थिति बनने लगेगी और गर्मी का चरम मई माह में देखने को मिलेगा।

गुरुवार की सुबह आसमान साफ रहा मगर मामूली बादलों के टुकड़े भी नजर आए। हालांकि, सात बजे के बाद आसमान पूरी तरह सूरज की रोशनी में नहाया नजर आया। सूरज की रोशनी में सुबह की ठंड भी पूरी तरह से घुली नजर आई और धूप खिलने के बाद ठंडी हवा भी थम गई।

वातावरण में दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी का असर भी पूरी तरह घुलता गया और चढ़ते तापमान ने मौसम के बदलाव का संकेत दिया। मौसम विभाग की ओर से इस पूरे सप्‍ताह आसमान साफ रहने की उम्‍मीद जताई गई है।

वातावरण में कम होती नमी बारिश न होने की ओर इशारा कर रहा है। जबकि अधिकतम तापमान धीरे धीरे चालीस डिग्री की ओर अग्रसर है तो न्‍यूनतम पारा भी बीस डिग्री पार करने को बेताब नजर आ रहा है। हालांकि यह स्थिति पखवारे भर बाद स्‍थाई हो जाएगा।

बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री अधिक रहा, 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 57 फीसद और न्‍यूनतम 29 फीसद दर्ज की गई।मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस पूरे सप्‍ताह मौसम का रुख सामान्‍य बना रहेगा, हालांकि बादलों की मामूली आवाजाही का दौर बना रहेगा।

इसकी वजह से तापमान में मामूली उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा। जबकि मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों के अनुसार पूर्वांचल के आसपास बादलों की मामूली सक्रियता सुबह बनी रही। वातावरण से पर्याप्‍त नमी मिली तो बूंदाबांदी की स्थिति भी बन सकती है, हालांकि मौसम इस समय पूरी तरह शुष्‍क बना हुआ है।