कैंपस आने का झंझट अब हुआ खत्म, घर पहुंचीं ढाई लाख की डिग्री, इस करें आवेदन

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों में प्राइवेट और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की 2017 और 2019 की ढाई लाख डिग्रियां कोरियर से घर पहुंच गई हैं। 2018 की डिग्री भी डाटा मिलते ही भेजी जानी शुरू हो जाएंगी। रेग्युलर छात्रों की तीनों साल की डिग्री भी कॉलेजों में भेजी जा चुकी हैं। बीएड और एलएलबी की डिग्री के लिए विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

सीसीएसयू के कॉलेजों में हर साल डेढ़ लाख के करीब छात्र-छात्राओं को डिग्री मिलती है। प्राइवेट की डिग्री में सबसे बड़ी समस्या आ रही थी। कॉलेजों में डिग्री भेजी गई, लेकिन छात्र वहां लेने नहीं आते थे, जिसके बाद कॉलेज से सभी डिग्री वापस कैंपस में आ जाती थीं। इसको देखते हुए कुलपति प्रो. एनके तनेेजा ने नई पहल शुरू कराई। इस बार से प्राइवेट और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की डिग्री कोरियर से छात्र-छात्राओं के घर पर पहुंचाई जा रही हैं।

बीए-बीएससी-बीकॉम और एमए, एमएससी-एमकॉम रेगुलर की डिग्री एडेड कॉलेजों में भेज दी गई हैं। छात्र-छात्राएं कॉलेजों से 2017, 18, 19 की डिग्री ले सकते हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की रेगुलर कोर्सों की डिग्री भी कोरियर से घर भेजी जा रही हैं।

2018 की भी जल्द पहुंचेगी घर

प्राइवेट कोर्सों की वर्ष 2018 की डिग्री प्रिंट होकर विवि में आ चुकी हैं। छात्र-छात्राओं का डाटा नहीं मिलने के कारण इन्हें अभी नहीं भेजा जा सका है। कंपनी से डाटा मांगा गया है, ताकि इनको भी कोरियर से भिजवाया जा सके। बीएड और एलएलबी की डिग्री विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करके मंगाई जा सकती है।

दरअसल, ये कोर्स सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में ज्यादा है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में डिग्री देने के लिए शुल्क लिए जाने की शिकायतें आती थीं, जिसके बाद विवि प्रशासन ने दोनों कोर्स की डिग्री को कोरियर से घर भिजवाने का निर्णय लिया।