उपचुनाव में आज होगा तीन सीटों पर पार्टियों के भाग्य का फैसला

Lucknow
  • केंद्रीय सशक्त बल ने संभाली कमान, मैनपुरी व रामपुर में उपचुनाव आज

(www.arya-tv.com)लखनऊ । प्रदेश में 21-मैनपुरी लोकसभा तथा 15-खतौली एवं 37-रामपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 सोमवार को प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव हेतु व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है। उक्त उप निर्वाचन में 24.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13.14 लाख़ पुरूष, 11.29 लाख महिला तथा 132 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता सायं 6ः00 बजे उपस्थित रहेंगे, उन सभी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकेगा। 21-मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 06 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं जिनमें 02 महिलाएं हैं। 15-खतौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से 14 तथा 37-रामपुर विधान सभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी मैदान में है। 15-खतौली विधानसभा क्षेत्र से 04 महिला अभ्यर्थी भी चुनाव लड़ रही हैं। उक्त उप निर्वाचन में कुल 3062 मतदेय स्थल तथा 1945 मतदान केन्द्र हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 03 सामान्य प्रेक्षक, 03 व्यय प्रेक्षक तथा 03 पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 288 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 48 जोनल मजिस्ट्रेट, तथा 636 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान के पर्यवेक्षण हेतु मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा। उपरोक्त के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 778 भारी वाहन, 1004 हल्के वाहन तथा 13777 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। उक्त उप चुनाव में 3062 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है तथा जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी निर्वाचकों को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया के माध्यम से उक्त उप निर्वाचन के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किये जाने की अपील की गई है।