तेंदुआ आने की चर्चा से खलबली, देर रात तक दौड़ी वन विभाग की टीम

# ## Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) तेंदुआ जैसे जानवर बाजना क्षेत्र में देखे जाने से क्षेत्र में खलबली मच गई। एक किसान ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल किया। इसके बाद वन विभाग की सक्रिय हुई टीम को देररात तक कोई जंगली जानवर के साक्ष्य नहीं मिले थे।

गांव जरैलिया निवासी गगन अपने खेत पर गए थे। उनको गेहूं के खेत पर एक तेंदुआ जैसा जानवर दिखाई दिया। गगन का कहना था, जानवर ने उनके ऊपर झपट्टा मारा, लेकिन उसने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। काल कर ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीण आ गए, लेकिन तब तक जानवर निकल गया था। तेंदुआ जैसा जानवर आने की सूचना से इलाके में खलबली मच गई।

सूचना पर वन विभाग की टीम भी जंगल में पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम देर रात तक जंगली जानवर की जंगल में तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। वन क्षेत्राधिकारी मांट एसबी सिंह ने बताया, रात दस बजे तक जंगल में तेंदुआ जैसा जानवर की कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। पैरों के निशान देखे जा रहे हैं, लेकिन वह भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। इधर बुधवार सुबह भी किसानों के मन में डर बना हुआ था। लोग खेतों में झुंड बनाकर गए हैं। साथ में लाठी और डंडे ले गए हैं।