बदल सकती है सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा की डेट, 11 फरवरी को होने वाली थी

# ##

(www.arya-tv.com) यूपी में सिपाहियों के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख बदल सकती है। उप्र भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा के लिए पहले 11 फरवरी की तारीख प्रस्तावित कर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को तैयारी के लिए कहा था।

भर्ती बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक, 11 फरवरी को ही उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा होनी तय है। आयोग की इस परीक्षा में दस लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है।

जबकि सिपाही भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या 26 लाख से ज्यादा होगी। ऐसे में दोनों परीक्षाएं एक साथ कराना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगा। इसे गंभीरता से लेते हुए उप्र भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही परीक्षा के लिए जिलाधिकारियों से 18 फरवरी या उसके आस-पास की किसी और तारीख का विकल्प देने को कहा है।

पांच साल बाद निकली है बंपर सिपाही भर्ती

आपको बता दें कि यूपी में पांच साल बाद सिपाहियों की बंपर भर्ती निकली है। अभ्‍यर्थियों की मांग के बाद यूपी सरकार ने आयु सीमा में तीन साल छूट का फैसला लिया है।

अब 22 की जगह 25 साल तक के अभ्‍यर्थी सिपाही भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। योगी सरकार के इस फैसले से अभ्‍यर्थियों में खुशी की लहर है। 16 जनवरी, 2024 तक युवा इस भर्ती के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।