आज अयोध्या पहुंचेंगे PM मोदी, रोड शो के बाद देंगे हजारों करोड़ों की सौगात

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अवध की नगरी दुल्हन की तरह सज कर तैयार है.  इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी धर्म नगरी अयोध्या को हजारों करोड़ों रुपये की योजनाओं का सौगात भी देंगे. लगभग 16000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के साथ-साथ वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे. इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी अयोध्या में लगभग 8 से 10 किलोमीटर दूरी में रोड शो भी करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पूरी राम की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या वासी समेत साधु संत और वेदपाठी विद्यार्थी की तरफ से पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया जाएगा. कई स्थानों पर कलाकार और गायक नृत्य भी प्रस्तुत करेंगे प्रभु राम की नगरी के दीवारों पर फूलों से विविध तरीके से सजाया गया है. राम पथ पर आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं तो वहीं धर्म पथ पर गमलों से डिजाइन बनाया गया है.

विभागों के होर्डिंग भी लगाए गए
इतना ही नहीं पूरी नगरी को त्रेता की तरह सजाया गया है. सड़कों के किनारे मंच बनाए गए हैं. जहां संत समाज प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे. इसके अलावा राम पथ और धर्म पथ के दोनों तरफ विभिन्न विभागों के होर्डिंग भी लगाए गए हैं. जिसमें पीएम मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियां का बखान किया गया है.