कान्हा उपवन की व्यवस्था देख संतुष्ट हुए मंडलायुक्त

Lucknow
  • मंडलायुक्त के निरीक्षण में खरा उतरा नगर निगम
  • कान्हा उपवन की व्यवस्था देख संतुष्ट हुए मंडलायुक्त

(www.arya-tv.com)उ.प्र.के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री का गाय प्रेम किसी से छिपा नहीं है सब जानते हैं कि योगी जी द्वारा गोरखपुर में गायों का किस तरह ध्यान रखा जाता है। इसी क्रम में आज मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने करोना महामारी के समय कान्हा उपवन में संरक्षित 10000 से अधिक गोवंशीय पशुओं की नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने नादरगंज अमोसी स्थित कान्हा उपवन पहुंचे, निरीक्षण के समय नगर आयुक्त डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी व संयुक्त निदेशक (प. क.) डॉ अरविंद कुमार राव मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान कान्हा उपवन में 5 दिन का भूसा व चोकर का पर्याप्त स्टॉक मौजूद मिला एवं 4 बड़े कंटेनर ट्रक भूसा उतरता हुआ मिला। कान्हा उपवन में बाड़ों में जा कर मंडलायुक्त ने गायों को गुड़ व चारा खिलाया और नगर निगम द्वारा की जा रही व्यवस्था पर संतोष भी जताया। कान्हा उपवन में गोवंशीय पशुओं की पानी की नाद को चूने से निरंतर पुताई करने के एवं नंदी शाला व श्री कृष्ण गोशाला को भी बाकी परिसर की तरह कैमरे से सुरक्षित करने के निर्देश भी दिए।