मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्री श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला तथा हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

Lucknow
  • श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर और दर्शन मार्गों का निरीक्षण किया
  • दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या भ्रमण के अवसर पर श्री श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला तथा हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। उन्हांने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर और दर्शन मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के अवसर पर दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मण्डलायुक्त अयोध्या ने मुख्यमंत्री जी को दर्शनार्थियों के सुलभ दर्शन हेतु किये गए प्रबन्धों के सम्बन्ध में अवगत कराया।

इसके पश्चात, मुख्यमंत्री ने प्रशासन व मन्दिर न्यास के पदाधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में आगामी दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, डी0जी0 कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।