मुख्यमंत्री ने जनपद अम्बेडकर नगर में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Lucknow
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट व लैपटॉप प्रतीकात्मक चाभी, गोल्डेन कार्ड, चेक तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किये
  • कृषि विभाग के अन्तर्गत कस्टम हायरिंग सेण्टर की स्थापना हेतु टै्रक्टर व कृषि यंत्र को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 09 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने तथा देश के प्रत्येक नागरिक के मन में एक नया विश्वास पैदा करने का कार्य हुआ है। यह हमारे लिए गौरव की बात है। वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। भारत की आन्तरिक व वाह्य सुरक्षा सुदृढ़ हुई है। देश में हाई-वे, रेलवे, एयरपोर्ट तथा वॉटर-वे के निर्माण से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट की नई परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य हुआ है। प्रत्येक गरीब के जीवन में परिवर्तन करने के लिए बिना भेदभाव के ईमानदारी के साथ उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

मुख्यमंत्री अम्बेडकर नगर में आयोजित समारोह में 1,212 करोड़ रुपये की 2,339 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के उपरान्त अपने विचार व्यक्त रहे थे। इन परियोजनाओं में 260 करोड़ रुपये से अधिक की 1,129 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 952 करोड़ रुपये की 1,210 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट तथा लैपटॉप, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत प्रतीकात्मक गोल्डेन कार्ड, ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के अन्तर्गत प्रतीकात्मक चेक तथा उद्यमियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। उन्होंने कृषि विभाग के अन्तर्गत कस्टम हायरिंग सेण्टर की स्थापना हेतु टै्रक्टर व कृषि यंत्र को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम को केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।