भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल: मौर्य DY CM

Lucknow
  • भाजपा डबल इंजन की सरकार के सत्ता में आने से बदला बुन्देलखण्ड का नक्शा
  • सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुन्देलखण्ड को बर्बादी की कगार पर कर दिया था खडा़
  • सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कर रही प्रयास
  • 2024 में 80 की 80 लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में जीतेगी बीजेपी: केशव

उरई। उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के अभूतपूर्व 09 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के महासम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण आयोजित विशाल जनसभा को उरई नगर के टाउनहाॅल मैदान में सम्बोधित किया। विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केन्द्र में सुशासन, विकास और गरीब कल्याण के लिए समर्पित है सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं के साथ महिला के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरे पर मंगलवार को जालौन लोकसभा क्षेत्र की विशाल जनसभा को सम्बोधित करने आयें उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले जनता जनार्दन का अभिवादन करते हुए स्वागत किया।

सबको प्रणाम करते हुए कहा कि बुंदेलखंड पिछली सरकारों में सबसे पिछड़ा इलाका था, मगर जब से 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार आई है, पूरे देश में बुंदेलखण्ड विकास के मामले में सबसे आगे हो गया है। सपा, बसपा, कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बर्बाद कर दिया था, मगर भाजपा जब से सत्ता में आई डबल इंजन की सरकार ने इस बुंदेलखंड का नक्शा ही बदल दिया। 

केंद्र में 09 साल से मोदी सरकार गरीबों, किसानों तथा युवाओ बेरोजगारों के लिये मसीहा बनकर आई है। युवाओं को रोजगार से लेकर किसानों को सम्मान निधि दे रही है, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनायें पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसके अलावा डायरेक्ट बेनिफिट योजना के तहत यह पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है।

इस मौके पर संजीव श्रंगऋषि, पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, जगदीश तिवारी उदयन पालीवाल, ब्रजभूषण, नागेन्द्र गुप्ता, अग्निवेश चतुर्वेदी, केशव सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।