मुख्यमंत्री नीति आयोग की शासी परिषद की आठवीं बैठक में सम्मिलित हुए

Lucknow
  • अमृतकाल के विशिष्ट कालखण्ड में आहूत नीति आयोग की शासी परिषद की यह प्रथम बैठक: मुख्यमंत्री
  • प्रदेश के 13 प्रमुख नगरों के समेकित विकास हेतु ‘सिटी डेवलपमेन्ट प्लान’ तैयार किया गया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की आठवीं बैठक में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह बैठक अमृतकाल के विशिष्ट कालखण्ड में आहूत नीति आयोग की शासी परिषद की प्रथम बैठक है। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशवासी पंचप्रण के साथ एक विकसित भारत के निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। विगत 09 वर्षों में देश और दुनिया ने एक नये भारत का दर्शन किया है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। इस अवधि में जी-20 की 11 बैठकों का आयोजन प्रदेश के 04 जनपदों-वाराणसी, लखनऊ, आगरा तथा गौतमबुद्ध नगर में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री  ने देश को नेतृत्व प्रदान करने एवं अपने सतत् मार्गदर्शन से ‘नये उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में बहुमूल्य योगदान देने के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की जो नयी अमिट पटकथा लिखी जा रही है, उसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री  के सशक्त नेतृत्व को जाता है। अमृत काल में विकास के लक्ष्यों को पूरा करने एवं ‘विकसित भारत’ के स्वप्न को साकार करने में उत्तर प्रदेश, देश के ’ग्रोथ इंजन’ के रूप में योगदान देते हुए अपनी अर्थव्यवस्था को ‘वन ट्रिलियन डॉलर’ के स्तर पर लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। प्रदेश सरकार द्वारा योजनाबद्ध ढंग से कार्य करते हुए सेवा और सुशासन द्वारा ग्राम-नगर में वंचित, किसान, मजदूर, महिला, दिव्यांग, युवा सहित सभी वर्गांे को विकास में भागीदार बनाया जा रहा है।