मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मिलित हुए

Lucknow
(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय  अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मिलित हुए। अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी। यह कवि सम्मेलन श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री  ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी कि कर्मभूमि रही है। प्रदेश सरकार अटल जी के पैतृक स्थल बटेश्वर में पर्यटन विकास के अनेक कार्य करा रही है। अटल जी राजनीति के अपराजेय योद्धा थे, जिन्होंने सम व विषम परिस्थितियों में हमेशा मानवीय मूल्यों व आदर्शों को महत्व दिया और मानवीय संवेदनाओं को कभी नहीं छोड़ा। अटल जी ने मूल्यविहीन राजनीति को मौत का फंदा कहा। अटल जी देश और दुनिया में लोकप्रिय हैं। जुझारूपन के लिए अटल जी ने कहा था-‘एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े’। उन्होंने हम सभी को परिस्थितियों से लड़ने एवं जूझने की प्रेरणा प्रदान की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत 05 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है। कोरोना कालखण्ड में देश में 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन की सुविधा प्रदान की गयी। कोरोना के आसन्न संकट को देखते हुए निःशुल्क राशन को अगले 01 वर्ष तक बढ़ाया जाना श्रद्धेय अटल जी के प्रति सम्मान को दर्शाता है। डबल इंजन की संवेदनशील सरकार वृद्धों, निराश्रित महिलाओं व दिव्यांगों को 12000 रुपए वार्षिक की सुविधा प्रदान कर रही है।

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य एवं उप मुख्यमंत्री व श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर विख्यात कवि कुमार विश्वास सहित अन्य कवि, कवयित्रियों द्वारा कविता पाठ किया गया।